9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dance Deewane 3 : कंटेस्टेंट ने एरोप्लेन के ऊपर दिया परफॉर्मेंस, बेहद खतरनाक होने वाला है ये एक्ट, देखिए VIDEO

Dance Deewane 3 video : रिएलिटी शो डांस दीवाने 3 (Dance Deewane 3) में दर्शकों को एक से बढ़कर एक परफॉर्मेंस देखने को मिल रहा है. इस शो को माधुरी दीक्षित, धर्मेश औऱ तुषार कालिया जज कर रही हैं. टीवी के जाने- माने डांसर राघव डांस दीवाने 3 को होस्ट कर रहे हैं. हाल ही में बतौर गेस्ट बनकर निर्देशक कोरियोग्राफर और अभिनेता रेमो डिसूज़ा आए थे. अब शो से जुड़ा एक नया प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक कंटेस्‍टेंट खतरनाक स्टंट करते दिखने वाले है.

Dance Deewane 3 video : रिएलिटी शो डांस दीवाने 3 (Dance Deewane 3) में दर्शकों को एक से बढ़कर एक परफॉर्मेंस देखने को मिल रहा है. इस शो को माधुरी दीक्षित, धर्मेश औऱ तुषार कालिया जज कर रही हैं. टीवी के जाने- माने डांसर राघव डांस दीवाने 3 को होस्ट कर रहे हैं. हाल ही में बतौर गेस्ट बनकर निर्देशक कोरियोग्राफर और अभिनेता रेमो डिसूज़ा आए थे. अब शो से जुड़ा एक नया प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक कंटेस्‍टेंट खतरनाक स्टंट करते दिखने वाले है.

कलर्स ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा- #DanceDeewane3, जब डांस का पैशन आसमान की ऊंचाईयां छू रहा तो प्लेन भी स्टेज बन जाता है. वीडियो में एक कंटेस्टेंट एरोप्लेन के ऊपर डांस करता हुआ दिख रहा है. उसे डांस करता देख आप हैरान हो जाएंगे.

वीडियो में कंटेस्टेंट्स कहते हुए नजर आ रहे है कि प्लेन पर परफॉर्म करना बहुत कठिन था. वो कहते है स्टेज पर परफार्म करना उतना मुश्किल नहीं होता क्योंकि वहां बहुत स्पेस होता है, लेकिन प्लेन के ऊपर बहुत इम्पॉसिबल है. प्लेन के ऊपर बैंलेस जा रहा है.

कंटेस्टेंट्स आगे कहते है, प्लेन की जितनी ऊंचाई है उससे भी ज्यादा ऊंचाई पर एक क्रेन आएगी, उस क्रेन पर हमको एरियल करना है. जब आखों में धूप गिर रही है तो आंख बंद हो जा रही है, जिसके बाद वो 2-3 मिनट बैठकर सोचते है कैसे करना है. उसके बाद उठकर फिर से करते है.

Also Read: Imlie की ‘मालिनी’ पति के मौत पर हुईं इमोशनल, पिछले साल आशुतोष भाकरे ने की थी खुदकुशी

वहीं, पिछले हफ्ते रेमो डिसूजा गेस्ट बनकर आए थे. इस खास मौके पर डांस दीवाने की पूरी टीम रेमो को डांस के जरिए उनकी जिंदगी के पूरे सफर को दिखाती है. इसमें एक पार्ट होता है, जिसमें दिखाया जाता है कि रेमो को हार्ट अटैक आया था और उन्होंने इससे कैसे लड़ाई लड़ी. ये देखकर वो काफी इमोशनल हो जाते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें