23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dance India Dance L’il Masters 5 Winner: 9 साल के Nobojit Narzary बने शो के विनर, मिली इतनी रकम

डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर्स सीजन 5 के विनर असम के नोबोजित नारजारी बने. नोबोजित ने अपने डांस से सबको दीवाना बना दिया था. वहीं, अप्पन फर्स्ट रनर अप रहे.

Dance India Dance L’il Masters 5 winner: डांस रियलिटी शो डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर्स सीजन 5 के विनर नोबोजित नारजारी (Nobojit Narzary) बने. नोबोजित को ट्राफी के साथ-साथ दस लाख का नगद पुरस्कार भी मिला. अप्पन फर्स्ट रनर अप और आध्याश्री सेकंड रनर अप रही. बता दें कि नोबोजित ने शो के शुरूआत से ही अपने डांस से दर्शकों और जजेस को काफी इंप्रेस किया था.

नोबोजित नारजारी बने विनर

डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर्स सीजन 5 के फिनाले में वरुण धवन, कियारा आडवाणी, अनिल कपूर, नीतू कपूर, मनीष पॉल और प्राजक्ता कोली आए थे. ये सारे स्टार्स अपनी फिल्म जुग जुग जियो के प्रमोशन के लिए आए थे. इस दौरान बच्चों का डांस देखकर वो लोग दंग रहे गए. असम के 9 साल के नोबोजित नारजारी इस सीजन के विजेता बने. बता दें कि नोबोजित के कैप्टन वैभव थे.

डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर्स सीजन 5

डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर्स सीजन 5 को इस बार मौनी रॉय, सोनाली बेंद्रे और रेमो डिसूजा ने जज किया था. इसके होस्ट जय भानुशाली रहे, जबकि फिनाले में उनके साथ भारती सिंह भी दिखी. टॉप 5 में सागर, नोबोजित, अपुन, अध्याश्री और ऋषिता थे. जिसमें नोबोजित नारजारी ने सबको पीछे छोडते हुए ट्राफी पर अपना कब्जा जमा लिया. फर्स्ट रनर अप अप्पन को 3 लाख रुपए मिले.

Also Read: ShahRukh Khan ने मिरर-सेल्फी शेयर कर फैंस को कहा शुक्रिया,यूजर्स बोले-‘डॉन 3’ के लिए तैयारी करे रहे क्या?
ट्राफी जीतने के बाद नोबोजित नारजारी ने कही ये बात

नोबोजित नारजारी ने ट्राफी जीतने के बाद कहा, ‘डीआईडी लिटिल मास्टर्स ने मुझे वह सब कुछ दिया है जिसका मैंने सपना देखा था. मैंने यहां तक पहुंचने के लिए बहुत मेहनत की. मेरे कप्तान वैभव और जजेस- रेमो सर, मौनी मैम और सोनाली मैम ने मुझे सीखने और बढ़ने में मदद की और मैं उनके प्रोत्साहन के लिए बहुत आभारी हूं. साथ ही उसने बताया कि वो शो पर उन्होंने कई दोस्त बनाए है, जिन्हें वो मिस करेगा.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें