20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सपना चौधरी ने भगवान से मांगी माफी, बोली- तू नाराज तो है…

Sapna Choudhary- हाल ही में सपना ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसे पढ़कर लोगों की आंखें नम हो गई.

Sapna Choudhary viral instagram post: हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी (Sapna Choudhary) एक बेहतरीन डांसर हैं और उनकी फैन फॉलोइंग किसी सुपरस्टार से कम नहीं है. उनके चाहने वालों की लिस्ट में हर उम्र के लोग शामिल है. हाल ही में सपना ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसे पढ़कर लोगों की आंखें नम हो गई.

दरअसल, सपना ने साईं बाबा के मंदिर की तसवीर शेयर की है. इस तसवीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘तू नाराज तो है अपने इंसान से भगवान नहीं तो मंदिरों के दरवाजे बंद ना करता. सजा दे रहा है कुदरत से खिलवाड़ की नहीं तो गुरुद्वारों से लंगर कभी ना उठता. आज उन बारिश की बूंदों से संदेश मिला रोता तो तू भी है जब इंसान आंसू बहाता. माफ करदे अपने बच्चों के हर गुनाह. सब कहते हैं, तेरी मर्जी के बिना तो पत्ता भी नहीं हिलता.’

View this post on Instagram

तू नाराज तो है अपने इंसान से भगवान.. नहीं तो मंदिरों के दरवाजे बंद ना करता.. सज़ा दे रहा है कुदरत से खिलवाड़ की.. नहीं तो गुरुद्वारों से लंगर कभी ना उठता.. आज उन बारिश की बूंदों से संदेश मिला.. रोता तो तू भी है जब इंसान आंसू बहाता.. माफ़ करदे अपने बच्चों के हर गुनाह.. सब कहते हैं, तेरी मर्ज़ी के बिना तो पत्ता भी नहीं हिलता!!! 🌹🌹🙏🙏

A post shared by Sapna Choudhary (@itssapnachoudhary) on

इससे पहले सपना ने जनता कर्फ्यू के दौरान का एक वीडियो भी शेयर किया था. इस वीडियो में सपना रोती हुई नजर आई थीं. सपना का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. वीडियो को सपना ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. उन्होंने कैप्शन लिखा था-‘बुरे समय में भी, कुछ अच्छाई होती है. गर्व है हमें एकता और अखंडता पर.’

वहीं, अभी कुछ दिनों पहले ऐसी खबरें आईं कि सपना ने सगाई कर ली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक सपना ने हरियाणा के सिंगर और एक्टर वीर साहू से शादी कर ली. हालांकि इस बारे में दोनों में से किसी ने ऑफिशयल अनाउंसमेंट नहीं की है.

बता दें कि कुछ दिनों पहले एक इंटरव्यू के दौरान सपना ने कहा था, ‘वीर साफ दिल के इंसान हैं. हम दोनों पहली बार 2015-16 में एक अवॉर्ड शो में हुई थी. जब मैंने पहली बार वीर को देखा था तो मुझे लगा था कि वह बहुत खडूस हैं. फिर हम दूसरे अवॉर्ड शो में मिले. हालांकि उस वक्त भीड़ ज्यादा होने की वजह से हमारी बातचीत नहीं हो पाई थी.’

सपना ने बताया था, ‘ इसके बाद जब हम तीसरी बार मिले तो हमारी थोड़ी बातचीत हुई. मैंने सोचा कि हम दोनों एक ही इंडस्ट्री से हैं तो हम दोनों को बात करनी चाहिए. इसके बाद हम बात करने लगे और एक दूसरे को समझने भी लगे.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें