19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Govinda जैसा डांस कर वायरल हुए Dabbu Uncle आजकल दुखी हैं, उनकी रियल लाइफ ट्रेजेडी से पुलिस महकमा भी हरकत में

डब्बू अंकल उर्फ संजीव श्रीवास्तव गोविंदा के गाने पर अपने खास डांस अंदाज के लिए काफी मशहूर हुए थे. अब वो एक बार फिर से चर्चा में आ गए हैं. इस बार वो डांस की वजह से नहीं बल्कि ऑनलाइन ठगी के कारण चर्चा में हैं.

गोविंदा के गाने ”मय से मीना से ना साकी से, दिल बहल जाता है मेरा आपके आ जाने से” गाने पर डांस कर वायरल हुए डब्बू अंकल उर्फ संजीव श्रीवास्तव (Dabbu Uncle Sanjeev Shrevastava) एक बार फिर से चर्चा में आ गए हैं. इस बार चर्चा में आने का कारण उनका डांस नहीं बल्कि उनके साथ हुई साइबर ठगी है. दरअसल डब्बू अंकल (Dancer Dabbu Uncle) साइबर ठगी का शिकार हो गए हैं. उनके खाते से ठगों ने 1 लाख रुपए उड़ा दिए हैं.

डब्बू अंकल के अकाउंट से 1 लाख 8 हजार रुपए साफ

खबरों के मुताबिक डब्बू अंकल (Dabbu Uncle Cyber Thagi) ने पुलिस ने बताया कि वह बीते दिनों वह अपने फोन में नेटबैंकिंग चला रहे थे. इसी दौरान उन्हें थोड़ी सी परेशानी हुई. इसके बाद उन्होंने हेल्पलाइन पर कॉल किया. कॉल करते समय नंबर कुछ मिसमैच हो गए और कॉल सीधा हैकर से जुड़ गया। बस फिर क्या था मिनटों के अंदर डब्बू अंकल (Dabbu Uncle Cyber Thagi) के मोबाइल से 1 लाख 8 हजार रुपए साफ हो गए.

डब्बू अंकल ने लोगों को दी सावधानी बरतने की सलाह

डब्बू अंकल ने कहा कि आज डिजिटल का काम तेजी से हो रहा है. ऐसे में फ्रॉड के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज उनके साथ ठगी हुई है कल किसी और के साथ भी हो सकती है. इसलिए इस पूरे मामले में सावधानी बरतने की जरूरत है.

ऐसे चर्चा में आए थे डब्बू अंकल

साल 2018 में डब्बू अंकल (Dabbu Unlce) नाम से मशहूर हुए संजीव श्रीवास्तव का एक वीडियो खासा वायरल हुआ जिसमें वे किसी शादी में गोविंदा के हिट गाने ‘मैं से मीना से ना साथी से’ पर डांस कर रहे थे. ये वीडियो इतना हिट हुआ कि उन्हें गोविंदा और सलमान खान से मिलने तक का चांस मिला.

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें