बुर्के में नजर आईं Zaira Wasim, एक्टिंग छोड़ने के 2 साल बाद शेयर की अपनी पहली तस्वीर

जायरा वसीम ने पिछले कुछ वक्त से सोशल मीडिया पर ब्रेक लिया हुआ था. अब हाल ही में जायरा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तसवीर शेयर की है. इस फोटो में अभिनेत्री बुर्के में नजर आ रही हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2021 2:10 PM

जायरा वसीम ‘दंगल’ और ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. उनकी एक्टिंग के हर कोई दीवाने हैं. बावजूद इसके अभिनेत्री ने साल 2019 में बॉलीवुड से सन्यास ले लिया था. जिसके बाद से उन्होंने सोशल मीडिया से दूरी बना ली थी. अब 2 साल के लंबे समय के बाद जायरा ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में जायरा बुर्का पहने हुए नजर आ रही हैं.

जायरा ने जब से बॉलीवुड से सन्यास लिया है, तबसे वह सोशल मीडिया पर एक्टिव तो थी, लेकिन वो ज्यादातर इंस्पीरेशनल नोट्स(Inspirational Notes) ही पोस्ट किया करती हैं. अब लंबे समय बाद उन्होंने अपनी तसवीर पैंस के साथ शेयर की है.

जायरा ने अपनी लेटेस्ट पोस्ट के जरिए फैंस को अपनी नई जिंदगी की एक झलक दिखाई हैं. इस फोटो में अभिनेत्री ने बुर्का पहन रखा है. इसे साथ ही वह नदी पर बने लोहे के ब्रिज पर खड़ी नजर आ रही हैं. इस फोटो में जायरा का चेहरा नहीं दिख रहा है. इस दौरान जायरा ने ब्लैक बुर्के के साथ ब्लैक हैंड बैग भी कैरी किया हुआ है.

इस फोटो को शेयर करते हुए जायरा ने लिखा, – ‘द वार्म अक्टूबर सन’. जायरा की इस तस्वीर पर फैंस को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. भले ही जायरा वसीम मजहब की राह पर चलकर ग्लैमर वर्ल्ड को अलविदा कह चुकी हैं, लेकिन उन लोगों की भी कमी नहीं जो आज भी जायरा को काफी मिस करते हैं.

आपको बता दें कि जायरा वसीम ने 2019 में बॉलीवुड छोड़ने के बाद एक लंबा चौड़ा पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने फैन पेज से उनकी सारी तसवीरें डिलीट करने की गुजारिश की थी. वहीं एक्ट्रेस ने भी सबी सोशल मीडिया से अपनी फोटोज डिलीट कर दी थी.

Also Read: सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त ने किया था ड्रग्स पार्टी का खुलासा, फिर एजेंसी ने मारा रेड

Posted By Ashish Lata

Next Article

Exit mobile version