युवा संगीत निर्माता दर्शन बुधरानी – गुजराती मनोरंजन जगत की एक उभरती तस्वीर
पूत के पांव पालने में पता चल जाते हैं. ये कहावत है तो बहुत पुरानी पर उतनी ही सटीक है. इसको चरितार्थ किया है गुजरात के एक ऐसे नवयुवक ने जिन्होंने कुछ ही समय पहले गुजराती संगीत जगत में अपने कदम रखे हैं. दर्शन बुधरानी, एक सफल इवेंट मैनेजर से सफर तय करके अब एक भावी संगीत निर्माता की तरह उभर रहे हैं.
पूत के पांव पालने में पता चल जाते हैं. ये कहावत है तो बहुत पुरानी पर उतनी ही सटीक है. इसको चरितार्थ किया है गुजरात के एक ऐसे नवयुवक ने जिन्होंने कुछ ही समय पहले गुजराती संगीत जगत में अपने कदम रखे हैं. दर्शन बुधरानी, एक सफल इवेंट मैनेजर से सफर तय करके अब एक भावी संगीत निर्माता की तरह उभर रहे हैं. गोधरा में जन्मे दर्शन मात्र 22 साल के है और इस छोटी सी उम्र में काम की तरफ दृढ़ता, निपुणता और कुशलता उनकी मजबूती रही है. आज सोशल मीडिया के समय में लोग ऐसे दूरदर्शी, प्रतिभावान, कर्मठ और मेहनती लोगों के साथ ही काम करने के इच्छुक होते हैं.
दर्शन की कार्यशैली अपने उम्र के लोगों से बिल्कुल विपरीत है। वो सोशल मीडिया को जिस कुशलता से उपयोग में लाते हैं वो काबिले तारीफ है. जन्माष्टमी में आयी उनकी पेशकश नंद घेर आनन्द जिसके गीतकार थे बेहतरीन गायक नंदलाल छांगा. दर्शन की रचनात्मक और अग्रिम रहने की सोच ने आज उन्हें इस मुकाम पे ला खड़ा किया है कि वो गुजराती मनोरंजन जगत के सबसे कम उम्र के संगीत निर्माता बन चुके हैं. उनके नंद घेर आनन्द के वीडियो को लोगों का बहुत ही अच्छा प्रतिसाद मिला और आज की तारिख में यूट्यूब पे उसको लाखों लोगों ने सराहा है.
आज ढोलीवुड के चहीते कलाकार जैसे हेमंग दवे, आर्जव त्रिवेदी, डिंपल बिस्किटवाला, और अन्य नामचीन हस्तियां दर्शन के काम करने के तरीके की मुरीद हो चुकी है. दर्शन हालही में गायक पार्थ दोषी के साथ एक नई पेशकश करने वाले हैं. इसमें पार्थ के साथ, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सतीश ब्रह्मभट्ट भी नजर आएंगे. लोग उत्सुकता से इस नए काम का इंतजार कर रहे हैं। सब इसी उम्मीद में है कि हर बार की तरह इस बार भी ये युवा निर्माता अपने प्रभावशाली सोच का लोहा मनवा के मानेगा. उनके हर वीडियो को लोगों ने बहुत ही चाव से सुना है. ये तो बस शुरुआत है.