Loading election data...

Dasara BO Collection Day 7: नानी की फिल्म का आंकड़ा 100 करोड़ के पार, जानें सातवें दिन की कमाई

Dasara BO Collection Day 7: दसरा की बात करें तो नानी और कीर्ति सुरेश की फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. इस फिल्म ने 7वें दिन 2.09 करोड़ की कमाई की है. वहीं भारत में इसका कुल आंकड़ा 66.64 करोड़ हो गया है.

By Budhmani Minj | April 6, 2023 2:26 PM
an image

Nani Beats Ajay Devgn Bholaa: बॉक्स ऑफिस पर पिछले हफ्ते अजय देवगन की फिल्म भोला और नानी की दसरा रिलीज हुई थी. दोनों ही फिल्मों में बीच कड़ी टक्कर देखी गई. लेकिन बाजी नानी की फिल्म ले गई. नानी जहां 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है वहीं भोला 50 करोड़ की कमाई की. अब सातवें दिन का आंकड़ा भी सामने आ गया है और दोनों का कोई मुकाबला नहीं है. दसरा बड़ी दक्षिण भारतीय हिट जैसे पुष्पा: द राइज और केजीएफ: चैप्टर 2 के मद्देनजर आई थी लेकिन अब लगता है इनके साथ कोई तुलना ही नहीं है.

दसरा का कलेक्शन 100 करोड़ के प्यार

दसरा की बात करें तो नानी और कीर्ति सुरेश की फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. इस फिल्म ने 7वें दिन 2.09 करोड़ की कमाई की है. वहीं भारत में इसका कुल आंकड़ा 66.64 करोड़ हो गया है. ऐसा माना जा रहा है फिल्म को अच्छे रिव्यूज की बदौलत वीकेंड पर कलेक्शन बढ़ने के आसार हैं. खुद नानी ने फिल्म के 100 करोड़ पार करने की खुशखबरी फैंस के साथ साझा की है.


सातवें दिन भोला की कमाई मे गिरावट

वहीं भोला की कमाई में बुधवार को गिरावट देखी गई. घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भोला ने सात दिन में 56.68 करोड़ की कमाई कर ली है. फिल्म ने रिलीज के पहले दिन गुरुवार को 11.20 करोड़, शुक्रवार को 7.40 करोड़, शनिवार को 12.20, रविवार को 13.48, सोमवार को 4.50, मंगलवार को 4.80 और बुधवार को 3.10 करोड़ की कमाई की. इस तरी फिल्म ने अभी तक 56.68 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.


Also Read: अजय देवगन ने यूजर के अजीब सवाल का दिया मजेदार जवाब, ‘भोला’ एक्टर बोले- ट्रक रोककर कपड़े बदलने का…
नानी के करियर की महत्वपूर्ण फिल्म

तेलुगु फिल्म का उद्देश्य सिंगरेनी कोलियरीज की सामाजिक-आर्थिक स्थिति, राजनीतिक महत्वाकांक्षा और शक्ति संघर्ष पर ध्यान केंद्रित करना है. कीर्ति सुरेश की मुख्य भूमिका वाली दशहरा नवोदित श्रीकांत ओढेला द्वारा निर्देशित है और इसे नानी के करियर की सबसे महत्वपूर्ण फिल्मों में से एक माना जाता है. दसरा की कहानी असाधारण है. हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार, निर्माताओं ने इसके नाटकीय और डिजिटल अधिकारों को 29 करोड़ और 48 करोड़ से अधिक में बेच दिया था.

Exit mobile version