गौ-मांस पर आपत्तिजनक बयान देकर फंसी एक्ट्रेस देवलीना, तो शाइनी ने किया शिवलिंग का अपमान

गौ-मांस को लेकर टॉलीवुड अभिनेत्री देवलीना दत्ता को ट्वीट करना भारी पड़ गया, तो शायोनी घोष ने शिवलिंग का अपमान कर दिया. दोनों अभिनेत्रियों के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओं ने 10 थाने में मुकदमा दर्ज कराया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2021 1:02 PM
an image

कोलकाता : गौ-मांस को लेकर टॉलीवुड अभिनेत्री देवलीना दत्ता को ट्वीट करना भारी पड़ गया. उनके आपत्तिजनक बयान को लेकर कानूनी कार्रवाई के लिए भाजपा की ओर से बागुईहाटी थाने में एक मामला दायर किया गया.

एक साक्षात्कार के दौरान देवलीना ने गौ-मांस को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया था. इसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें लगातार धमकियां व उनके खिलाफ आपत्तिजनक बयानबाजी भी शुरू हो गयी थी, जिसे देखते हुए उन्होंने जादवपुर थाने में शिकायत दर्ज करायी थी.

अब उनके खिलाफ भाजपा ने मामला दायर करवा दिया है. भाजपा नेता व वकील तरुण ज्योति तिवारी ने गौ-मांस को लेकर देवलीना द्वारा दिये गये आपत्तिजनक बयान को लेकर मंगलवार को थाने में मामला दायर किया.

Also Read: शुभेंदु अधिकारी को चुनौती देंगी ममता बनर्जी, इस बार नंदीग्राम से लड़ेंगी विधानसभा चुनाव

साथ ही उन्होंने उस मामले को लेकर सोशल मीडिया में भी पोस्ट करके इसकी जानकारी दी. इधर, बागुईहाटी थाने के पुलिस अधिकारी का कहना है कि देवलीना के खिलाफ एक मामला दायर किया गया है.

शाइनी, देवलीना के खिलाफ हावड़ा में केस दर्ज

सोशल मीडिया में हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करने वाली टॉलीवुड की अभिनेत्री शाइनी घोष और देवलीना दत्ता के खिलाफ हावड़ा भाजपा जिला युवा मोर्चा ने जिले के विभिन्न थानों में मामला दर्ज कराया. हावड़ा जिला युवा मोर्चा के अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह के निर्देश पर सभी 28 मंडलों के थानों में मामला दर्ज कराया गया.

Also Read: कौन है वो बिहार का ‘ठेकेदार’, जो तृणमूल कांग्रेस को दे रहा है बुद्धि उधार…

इसके बाद ओम प्रकाश सिंह के नेतृत्व में युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने सबसे पहले गोलाबाड़ी थाने में जाकर लिखित एफआइआर दर्ज कराया गया और दोनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए थाने के बाहर नारेबाजी भी की गयी.

अभिनेत्रियों के खिलाफ 10 थाने में दर्ज हुई शिकायत

इसके साथ ही लिलुआ थान, बी गार्डेन, बेट्रा थाना, जगाछा, बाली थाना, हावड़ा थाना, शिवपुर थाना, चटर्जी हॉट थाना और मालीपंचघोड़िया सहित कुल 10 थानों में युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्षों ने लिखित शिकायत दर्ज करवायी. अभिनेत्री शाइनी घोष और देवलीना दत्ता पर आरोप है कि दोनों ने महादेव के शिवलिंग को विकृत करके फेसबुक व ट्विटर पर पोस्ट किया है.

Posted By : Mithilesh Jha

Exit mobile version