14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दीप सिद्धू की गर्लफ्रेंड संग आखिरी तसवीर वायरल, वैंलेटाइन डे पर शेयर की थी मिरर सेल्फी

पंजाबी अभिनेता से कार्यकर्ता बने दीप सिद्धू की मंगलवार को एक दुखद सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. 38 वर्षीय अभिनेता निरस्त केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के विरोध में सक्रिय थे.

पंजाबी अभिनेता से कार्यकर्ता बने दीप सिद्धू की मंगलवार को एक दुखद सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. 38 वर्षीय अभिनेता निरस्त केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के विरोध में सक्रिय थे. उनकी दिल्ली के पास एक सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई. कथित तौर पर उनके साथ उनकी गर्लफ्रेंड रीना राय भी थीं. इस दुखद घटना से एक दिन पहले इस कपल ने वैलेंटाइन डे मनाया था. रीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इनकी एक तस्वीर भी शेयर की थी. हादसे से पहले दीप सिद्धू की यह आखिरी तसवीर है.

रीना राय ने शेयर की थी तसवीर

दोनों की तसवीर अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. दीप और रीना एक मिरर सेल्फी के लिए पोज देते हुए दिखाई दे रहे हैं जो वैंलेंटाइन डे मनाने के लिए कहीं बाहर जाने के लिए तैयार हैं. रीना ने सेल्फी के साथ लिखा, “हैप्पी वेलेंटाइन डे”. रीना जहां बॉडीकॉन ड्रेस पहने नजर आ रही हैं, वहीं दीप ब्लू डेनिम जींस और जैकेट में उनके बगल में पोज दे रही हैं.

Undefined
दीप सिद्धू की गर्लफ्रेंड संग आखिरी तसवीर वायरल, वैंलेटाइन डे पर शेयर की थी मिरर सेल्फी 2
कौन हैं रीना राय?

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, रीना राय यूएस बेस्ड एक्ट्रेस हैं. वह अपनी पंजाबी फिल्म रंग पंजाब (2018) में सिद्धू की को-स्टार भी थीं. दीप और रीना ने इससे पहले अन्य शहरों के अलावा चंडीगढ़ में एक साथ फिल्म का प्रचार किया था. उन्होंने पंजाबी फिल्मों में काम किया है और मुंबई में रहती हैं. उनके कुछ इंस्टाग्राम पोस्ट से यह भी पता चला कि उन्होंने 2014 में मिस साउथ एशिया का ताज जीता है. वह अब दिवंगत अभिनेता अभिनीत एक आगामी फिल्म देसी में नजर आएंगी. हादसे से एक दिन पहले कपल ने एक दूसरे के लिए एक रोमांटिक पोस्ट शेयर किया था.

पुलिस ने एक्सीडेंट को लेकर साझा की जानकारी

दुर्घटना कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेसवे पर हुई जो राष्ट्रीय राजधानी से होकर गुजरती है. पुलिस ने बताया कि सिद्धू दिल्ली से पंजाब के बठिंडा जा रहे थे, रात साढ़े नौ बजे उनकी कार एक ट्रेलर ट्रक से जा टकराई. हादसे में कार में उनके साथ मौजूद रीना राय बाल-बाल बच गई. पुलिस के मुताबिक हादसे में सिद्धू के सिर में गंभीर चोटें आई थी. उनकी सफेद एसयूवी चालक की तरफ से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. सिद्धू को हरियाणा के सोनीपत जिले के खरखोदा अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया.

Also Read: इस वजह से सोने से लदे रहते थे दिग्गज संगीतकार बप्पी लाहिड़ी, इंटरव्यू में खुद किया था खुलासा इन फिल्मों में दिखे थे

1984 में पंजाब के मुक्तसर जिले में जन्मे दीप सिद्धू , जो विवादित कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन से जुड़े थे. उन्होंने लॉ की पढ़ाई की है.उनकी पहली पंजाबी फिल्म, ‘रमता जोगी’ 2015 में रिलीज़ हुई थी. उनकी दूसरी फिल्म, ‘जोरा दास नुम्ब्रिया’, जो 2018 में रिलीज़ हुई थी जो हिट हुई थी. दीप का नाम पिछले साल गणतंत्र दिवस पर दिल्ली के लाल किले पर हुई हिंसा के सिलसिले में भी था।्र. जमानत पर रिहा होने से पहले वह दो महीने से अधिक समय तक जेल में रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें