पिछले साल जब कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन लगाया गया तो टेलीविजन पर 80 के दशक क रामायण को देखने का मौका फिर से मिला. लोगों के बीच ये शो दोबारा से इतना पॉपुलर हुआ, जितना पिछली बार हुआ था. शो के किरदार के बारे में लोग सोशल मीडिया पर सर्च करने लगे. राम की भूमिका में अरुण गोविल, सीत की भूमिका में दीपिका चिखलिया की फैन फॉलोविंग फिर से बढ़ने लगी है. इन दिनों एक एड सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है, इस पुराने वीडियो में दीपिका चिखलिया एक चर्चित तेल का प्रचार करती नजर आ रही थीं. उनके साथ एड में एक्ट्रेस जया प्रदा भी थीं.
क्या खास है एड में
शेयर किए गए एड की बात करें तो इसमें दीपिका चिखलिया घने बालों के लिए डाबर आमला हेयर ऑयल का प्रचार करती नजर आ रही हैं. इस दौरान वीडियो में ही वे जया प्रदा के साथ बात करती नजर आ रही हैं. वीडियो के बारे में दीपिका ने खुद बता दिया कि वो वीडियो उनके रामायण में काम करने से भी पहले का था.
रामायण के किरदारों का लोगों के जीवन पर पड़ा था खास असर
33 साल पहले बनी रामानंद सागर की रामायण के एक-एक किरदार ने सीधे लोगों के दिलों पर छाप छोड़ी. सीरियल के किरदारों को लोग साक्षात भगवान समझने लगे थे. लोग उनके पैर छूकर उनसे आशीर्वाद लिया करते थे.
ऐसे मिला था दीपिका को सीता का किरदार
एक इंटरव्यू में में दीपिका ने कहा था ”जब उन्हें स्क्रीनप्ले राइटर ने बताया कि रामानंद सागर ‘रामायण’ बना रहे हैं और मुझे इसके लिए स्क्रीन टेस्ट देना चाहिए. यह जानकर मैंने सागर साहब से बात की. रामानंद सागर मुझसे बोले कि आपने पहले कहा था सीता के लिए लेकिन तब रामायण नहीं बन रही थी लेकिन अब काम चल रहा है तो आकर स्क्रीन टेस्ट दे दो. इसके साथ ही सागर जी ने कहा कि वो तब तक सीता का कैरेक्टर तय नहीं करेंगे जब तक मैं उस हिसाब से ड्रेस और डायलॉग फ्रीज नहीं कर देती.”
दीपिका के अलावा 20-25 लड़कियों ने उस समय सीता के किरदार के लिए स्क्रीन टेस्ट दिया था. इसके लिए सभी को 4-4 पेज दिए गए थे जिसमें डायलॉग्स थे. दीपिका ने बताया ”रामानंद सागर डायलॉग बोल रहे थे और हमें चलकर सामने से आना था. उन्होंने कहा कि अब ऐसे आओ जैसे राम वनवास को जा रहे हैं. इसी वक्त वो हर चीज का मॉक टेस्ट भी ले रहे थे. इतने सब के बाद जब रामानंद सागर ने सब खत्म किया तब अंत में कहा कि यही हमारे सीरियल के लिए सीता होगी.”
Posted By: Shaurya Punj