Deepika Padukone Baby Girl: मां बनने के बाद कुछ ऐसी हो गई है दीपिका पादुकोण की हालत, बेटी ने मचाया तूफान
Deepika Padukone Baby Girl: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के घर नन्ही परी आई है. कपल ने सोशल मीडिया पर ये खुशखबरी शेयर की. फैंस बेबी गर्ल की एक झलक देखने के लिए बेताब है. इसी बीच अब एक्ट्रेस ने एक रील शेयर कर बताया कि उनकी लाइफ कैसी चल रही है.
Deepika Padukone Baby Girl: दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह 8 सितंबर, 2024 को एक बेटी के माता-पिता बने. इस साल की शुरुआत में, कपल ने अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी. जबसे उनके घर नन्ही परी का जन्म हुआ है. फैंस बेबी गर्ल की एक झलक देखने के लिए बेताब हैं. नेटिजन्स जानना चाहते हैं कि क्या वो मम्मी की तरह दिखती है, या पापा की तरह. हालांकि अब दीपिका ने एक रील के जरिये बताया कि उनकी मदरहुड लाइफ कैसी चल रही है और उनकी बेटी उन्हें परेशान करती हैं नहीं.
दीपिका पादुकोण ने शेयर किया कौन सा खास रील
दरअसल दीपिका पादुकोण ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक शॉर्ट वीडियो शेयर किया. जिसमें उन्होंने बताया कि एक नवजात बच्चे की मां होने का क्या मतलब है. वीडियो में एक महिला दिखाती है कि जब मदर न्यूबोर्न की तरह खाना शुरू कर दें, तो यह कितना अजीब लगेगा. क्लिप में यह भी दिखाया गया है कि कैसे बच्चे भूखे होंगे, लेकिन कभी-कभी दूध पिलाते समय आप सो भी जाएंगे.
दीपिका पादुकोण ने बायो चेंज कर लिखी थी ये बात
फैंस दीपिका के इस रील पर अलग-अलग कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, अभी तो ये बस शुरुआत है… मजा आएगा, जब आप हर दिन कुछ नया देखोगे. हालांकि, यह पहला अपडेट नहीं है, जिसे पठान अभिनेत्री ने मां बनने के बाद शेयर किया है. अपनी बच्ची के जन्म के बाद उन्होंने अपना इंस्टाग्राम बायो भी बदल लिया. अभिनेत्री ने लिखा, “फीड.बर्प.स्लीप.रिपीट.” 15 सितंबर को दीपिका और रणवीर अस्पताल से अपनी बेटी को लेकर घर लौट आए.
दीपिका पादुकोण कौन से फिल्मों में आएंगी नजर
वर्कफ्रंट की बात करें तो दीपिका पादुकोण आखिरी बार नाग अश्विन की फिल्म कल्कि 2898 AD में नजर आई थीं. फिल्म में अमिताभ बच्चन, प्रभास और कमल हासन भी हैं. अभिनेत्री अगली बार रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन में दिखाई देंगी, जिसमें वह एक पुलिस वाले की भूमिका निभाएंगी. एक्शन ड्रामा में अजय देवगन, करीना कपूर खान, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, अर्जुन कपूर और टाइगर श्रॉफ हैं. यह 1 नवंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.