एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ना केवल अपनी खूबसूरती के कारण जानी जाती हैं, बल्कि अपनी एक्टिंग के लिए भी वो काफी विख्यात हैं. दीपिका ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि अदाकारी, पॉपुलैरिटी और कमाई के मामले में वह बॉलीवुड की सबसे टॉप एक्ट्रेस हैं. आपको बता दें डफ एंड फेल्प्स सेलिब्रिटी ब्रांड वैल्युएशन स्टडी के अनुसार, 50.4 मिलियन डॉलर (लगभग 360 करोड़ रुपये) के साथ बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण भारत की सबसे मूल्यवान महिला सेलिब्रिटी बन गई हैं. यह खिताब दीपिका ने दूसरी बार अपने नाम किया है. इस लिस्ट में दीपिका के बाद अभिनेत्री आलिया भट्ट 48.0 मिलियन ब्रांड वैल्यू के साथ मोस्ट फीमेल वैल्यूएबल सेलेब्रिटी में दूसरे स्थान पर हैं.
इस लिस्ट में कई बॉलीवुड सेलिब्रिटी ने बनाई है जगह
अक्षय कुमार इस सूची में दूसरे नंबर पर 118.9 मिलियन अमरीकी डालर (लगभग 800 करोड़ रुपये) के साथ हैं. जबकि रणवीर सिंह $ 102.9 मिलियन (लगभग 700 करोड़ रुपये) के ब्रांड मूल्य के साथ तीसरे नंबर पर हैं, जबकि शाहरुख खान 51.1 मिलियन डॉलर (लगभग 300 करोड़ रुपये) के ब्रांड मूल्य के साथ चौथे नंबर पर हैं.
सोशल मीडिया पर बी बजता है दीपिका का डंका
साल 2019 में टेलीकॉम रेग्युलेटरी अथॉरटी ऑफ इंडिया (ट्राई) ने दीपिका पादुकोण को सबसे भरोसेमंद फीमेल सेलेब्रिटी की लिस्ट में पहले स्थान पर रखा था. वहीं, दीपिका पादुकोण की सोशल मीडिया पर भी बड़ी संख्या में फैन फॉलोइंग है. उनके इंस्टाग्राम पर 52 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और ट्विटर पर 30 मियिलन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.
दीपिका पादुकोण ने डिलीट कर दिये थे अपने सारे इंस्टा पोस्ट
एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने बीते दिनों इंस्टाग्राम, ट्विटर और फेसबुक से सभी पोस्ट डिलीट करके सबको चौंका दिया था. दीपिका जिनके इंस्टाग्राम पर 52 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं, वो आए दिन सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करती हैं.
इन फिल्मों में नजर आने वाली हैं दीपिका
वर्कफ्रंट की करें तो आने वाले दिनों में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इस वक्त अभिनेता शाहरुख खान के साथ अपनी आगामी फिल्म ‘पठान’ की शूटिंग कर रही हैं. इसके अलावा अभिनेता अपने पति रणवीर सिंह के साथ फिल्म ‘83’ में जल्द ही ऩजर आएंगी. इसके अलावा दीपिका महाभारत, फाइटर, द इंटर्न की हिंदी रीमेक और तीन अनटाइटल्ड प्रोजेक्ट्स में नजर आने वाली हैं.
Posted By: Shaurya Punj