16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दीपिका पादुकोण ने 90 हजार की जियोमेट्रिक प्रिंटेड ब्लेजर में दिये दिलकश पोज, वायरल हुई तसवीरें

दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'गहराइयां' के प्रमोशन में बिजी हैं. 36 वर्षीया एक्ट्रेस फिल्म में लीड रोल निभा रही हैं जिसमें सिद्धांत चतुर्वेदी और अनन्या पांडे भी हैं.

Undefined
दीपिका पादुकोण ने 90 हजार की जियोमेट्रिक प्रिंटेड ब्लेजर में दिये दिलकश पोज, वायरल हुई तसवीरें 6

दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘गहराइयां’ के प्रमोशन में बिजी हैं. 36 वर्षीया एक्ट्रेस फिल्म में लीड रोल निभा रही हैं जिसमें सिद्धांत चतुर्वेदी और अनन्या पांडे भी हैं. वो लगातार बॉडीकॉन ड्रेसेस में बैक-टू-बैक ग्लैमरस लुक देकर अपने प्रशंसकों को खुश कर रही हैं. अब एक मिनी ब्लेज़र ड्रेस में अपने लुक्स से फैंस को हैरान किया है.

Undefined
दीपिका पादुकोण ने 90 हजार की जियोमेट्रिक प्रिंटेड ब्लेजर में दिये दिलकश पोज, वायरल हुई तसवीरें 7

ये आउटफिट लंदन स्थित जॉर्जियाई फैशन डिजाइनर डेविड कोमा की है. फुल-स्लीव मोनोक्रोम नंबर एब्सट्रैक्ट प्रिंट के साथ आया है. इसे एक बड़े आकार के सिल्हूट में काटा गया है जो डबल-ब्रेस्टेड बटन वाले फ्रंट के साथ इसकी फिनिशिंग की गई है. सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट शालिना नथानी ने अपने फीड पर कई तस्वीरें साझा कीं और तस्वीरें तुरंत इंटरनेट पर वायरल हो गईं.

Undefined
दीपिका पादुकोण ने 90 हजार की जियोमेट्रिक प्रिंटेड ब्लेजर में दिये दिलकश पोज, वायरल हुई तसवीरें 8

डिजाइनर की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, इस आउटफिट को यूके में जियोमेट्रिक व्हाइट एंड ब्लैक जेकक्वार्ड से बनाई गई है, यह जैकेट डेविड कोमा की 1960 के दशक की सभी चीजों की फिर से खोज की ओर एक इशारा है. इसकी कीमत 90,700 रुपये है. दीपिका का मेकअप अनिल सी ने किया थ. दीपिका ने ग्लॉसी पिंक लिप्स, बेबी पिंक शिमरी आईशैडो, कैट आईलाइनर, मस्कारा, फ्लीक पर आईब्रो, कंटूरेड चीकबोन्स और हाइलाइटर का ऑप्शन था.

Undefined
दीपिका पादुकोण ने 90 हजार की जियोमेट्रिक प्रिंटेड ब्लेजर में दिये दिलकश पोज, वायरल हुई तसवीरें 9

दीपिका पादुकोण अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए बिग बॉस 15 में भी नजर आयेंगी. 10 सेकेंड के नए प्रोमो में सलमान खान बिग बॉस 15 के मंच पर दीपिका पादुकोण का स्वागत करते नजर आ रहे हैं. जब वह सेट पर आती हैं तो दर्शकों का खूब तालियां बजती हैं.सलमान ने मजाक में अपने पति रणवीर सिंह का नाम शामिल करते हुए उन्हें दीपिका रणवीर पादुकोण सिंह कहकर उन्हें पुकराते हैं. सलमान को साइड-आई देते हुए दीपिका बेहद खुश नजर आती हैं.

Undefined
दीपिका पादुकोण ने 90 हजार की जियोमेट्रिक प्रिंटेड ब्लेजर में दिये दिलकश पोज, वायरल हुई तसवीरें 10

गौरतलब है कि दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की फिल्म ’83’ 24 दिसंबर को रिलीज हुई थी. फिल्म में रणवीर, कपिल देव का रोल प्ले करते नजर आईं थीं, जबकि दीपिका, कपिल देव की पत्नी का रोल निभाती दिखी थीं. अब फैंस उनकी फिल्म गहराइयां का इंतजार कर रहे हैं जो 11 फरवरी को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें