24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेरिस फैशन वीक में अपने पैरेंट्स के साथ दिखी दीपिका पादुकोण, फैंस बोले-रणवीर सिंह के साथ क्यों नहीं…

दीपिका पादुकोण इन-दिनों अपने ऐड को लेकर सुर्खियों में छाई हुई है. एक्ट्रेस को हाल ही में लुई वुइटन का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है. अब एक्ट्रेस को पेरिस फैशन वीक 2022 में अपने पैरेंट्स के साथ स्पॉट किया गया.

Paris Fashion Week: दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) हाल ही में पेरिस फैशन वीक में लुई वुइटन शो में बतौर सेलिब्रिटी गेस्ट पहुंचीं थी. यहां एक्ट्रेस को उनके पैरेंट्स प्रकाश पादुकोण और उज्जला पादुकोण के साथ स्पॉट किया गया. बता दें कि हाल ही में दीपिका पादुकोण लुई वुइटन (Louis Vuitton) की ब्रांड एंबेसडर बनी है. अब उस इवेंट से एक्ट्रेस की कई तसवीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं.

पेरिस फैशन वीक में दीपिका दिखी

पेरिस फैशन वीक में दीपिका को हॉलीवुड ए-लिस्टर्स जैसे एलिसिया विकेंडर, एंटोनी अर्नाल्ट, एना डी अरमास और अन्य के साथ पहली पंक्ति में बैठे देखा गया था. फैशन शो में दीपिका के पहुंचने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया, जिसमें उनके माता-पिता भी शामिल थे. शॉर्ट क्लिप में, बोल्ड मेकअप और गीले बालों के साथ ग्रे ड्रेस पहने हुए स्पॉट किया गया. उनकी मां उज्जला ने मैचिंग ब्लेजर के साथ एक सफेद शर्ट और एक जोड़ी ट्राउजर पहना था, वहीं उनके पिता प्रकाश पादुकोण ने कैजुअल रखा था और एक सफेद शर्ट और एक जोड़ी काली पैंट के ऊपर एक काला स्वेटर पहना था.

https://www.instagram.com/reel/CjTNPRhPOqP/?
फैंस ने किया ये कमेंट

दीपिका को माता-पिता के साथ इवेंट में देखकर एक यूजर ने लिखा, ”इतना खूबसूरत और विचारशील…इन सफल पलों को अपने माता-पिता के साथ साझा करने के लिए एक्ट्रेस को प्यार करें.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, “रणवीर सिंह कहां है..उन्हे भी साथ ले जाते तो ज्यादा अच्छा रहता”. एक अन्य यूजर ने लिखा, ”मेरा मतलब दीपिका तो दीपिका हैं, लेकिन उनकी मां कितनी कूल लग रही हैं”.

https://www.instagram.com/p/CjYZayvsW__/
Also Read: Bigg Boss: आज होगा पहला वीकेंड का वार, घर में ग्रैंड एंट्री लेंगे सलमान खान,अब्दु रोजिक को देंगे ये गिफ्ट
इन फिल्मों में दिखेंगी दीपिका

दीपिका को इस साल की शुरुआत में लुई वुइटन का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया था और उन्होंने कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 में अपनी उपस्थिति के दौरान ब्रांड के कई आउटफिट पहने थे, जहां उन्होंने जूरी सदस्य के रूप में काम किया था. दीपिका को हाल ही में अंतरराष्ट्रीय ज्वैलरी ब्रांड कार्टियर का ब्रांड एंबेसडर भी नियुक्त किया गया है. दीपिका की आने वाली फिल्मों में शाहरुख खान के साथ पठान, अमिताभ बच्चन के साथ द इंटर्न रीमेक और प्रोजेक्ट के, और ऋतिक रोशन और अनिल कपूर के साथ फाइटर शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें