एक्ट्रेस दीपिका सिंह अपने हालिया फोटोशूट को लेकर लगातार आलोचना का सामना कर रही हैं जिसमें उन्होंने ताउते तूफान (Tauktae Cyclone)से टूटे पेड़ के बीच ग्लैमरस तसवीरें क्लिक करवाई थीं. सिर्फ इतना ही नहीं दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी शेयर किया जिसमें वो बारिश में डांस करती नजर आ रही हैं और उनके पीछे टूटा हुआ पेड़ दिख रहा है. इन तसवीरों के सामने आते ही लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. अब इसपर एक्ट्रेस का बयान आया है.
दीपिका सिंह ने ईटाइम्स से खासबातचीत में इस फोटोशूट के बारे में कहा कि उन्हें किसी बात का पछतावा नहीं है और वो एक एक्टर होने के नाते सकारात्मकता फैलाना चाहती थीं. उन्होंने अपने पोस्ट के बारे में कहा, ‘मैंने अपनी पोस्ट पर कोई अभद्र कमेंट नहीं देखा. मुझे जो कमेंट्स मिले हैं उनमें से 99 प्रतिशत सकारात्मक हैं. बाकी 1 प्रतिशत भद्दे कमेंट्स सभी पोस्ट पर होते हैं, मेरे पारंपरिक डांस पोस्ट पर भी मुझे नेगेटिव कमेंट्स मिलते हैं.
उन्होंने आगे कहा, वह पेड़ मेरी गाड़ी पर गिरा था और पांच साल पहले मैंने ही वो पेड़ अपने घर के सामने लगाया था. चार-पांच दिन पहले हम चर्चा भी कर रहे थे कि यह पेड़ कितनी खूबसूरती से बढ़ा है लेकिन दुर्भाग्य से चक्रवात के दिन गिर गया. हमने पेड़ को एक तरफ रख दिया ताकि वह सड़क को अवरुद्ध न करे, कार को ज्यादा नुकसान न हो. हमने बीएमसी से उस इलाके के प्रभारी को भी खाली कराने के लिए बुलाया था, लेकिन भारी बारिश के कारण उन्होंने कहा कि वे बाद में आएंगे.
एक्ट्रेस ने कहा, यह चक्रवात वास्तव में बहुत डरावना था और मेरा दिल उन सभी प्रभावितों के लिए है. मेरा एकमात्र उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाना है. मैं सकारात्मकता फैलाना बंद नहीं करूंगी, मेरी खुशी इसी में हैं. मुझे इसका अफसोस नहीं है, लेकिन मैं लोगों से बारिश में बाहर न निकलने की रिक्वेस्ट करूंगी, यह इलाका मेरे घर के ठीक बाहर है. इसलिए, मैं 5 मिनट के लिए बाहर निकली थी. ‘ बता दें कि दीपिका सिंह ने अपनी तसवीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था उन्होंने और उनके पति ने याद के तौर पर ये फोटोज क्लिक करवायी हैं.
फोटो में देखा जा सकता है कि उन्होंने मल्टी कलर की स्ट्रैप ड्रेस पहनी हुई है. वहीं कानों में हैंगिंग इयरिंग उनपर जंच रहे हैं. फैंस दीपिका सिंह के तस्वीरों और वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं, एक फैन ने लिखा है ‘मैडम ने आपदा में अवसर देखा है.’ दूसरे यूजर ने कहा ‘भारी बारिश और तेज हवाओं से पेड़ गिर रहे हैं और आप फोटोशूट करवा रही हैं.