Deewaniyat: क्या साहिबा और अंगद की जोड़ी इस नये शो में मचाएंगे धूम, हिमांशी पाराशर बोलीं- ये सिर्फ एक…

सीरियल तेरी मेरी डोरियां फेम हिमांशी पाराशर को लेकर सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें चल रही है कि वह अब शो 'दीवानियत' में नजर आएंगी. इसे लेकर एक्ट्रेस ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और सारा सच बताया है.

By Divya Keshri | October 31, 2024 7:00 PM
an image

Deewaniyat: सीरियल तेरी मेरी डोरियां दर्शकों को याद होगा. सीरियल में विजयेंद्र कुमेरिया और हिमांशी पाराशर एक-दूसरे के अपोजिट नजर आए थे. शो की कहानी काफी दिलचस्प थी. हालांकि लीप के बाद इसकी कहानी दर्शकों को इम्प्रेस नहीं कर पाई और इसकी टीआरपी में गिरावट देखी गई. जिसके बाद मेकर्स ने शो पर ताला लगा दिया. वहीं, विजयेंद्र अब नये शो ‘दीवानियत’ में नजर आएंगे. कहा जा रहा है कि इसमें हिमांशी भी होंगी. अब हिमांशी ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

क्या अब हिमांशी पाराशर नजर आएंगी शो ‘दीवानियत’ में

सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चा है कि सीरियल तेरी मेरी डोरियां में साहिबा का किरदार निभाकर पॉपुलर हुई हिमांशी पाराशर अब विजयेंद्र कुमेरिया के साथ एक बार फिर स्क्रीन शेयर करती दिखेंगी. इसे जानने के बाद अंगद और साहिबा की जोड़ी को देखने के लिए फैंस काफी उत्साहित हो गए. अब इसपर इंडिया फोरम से बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि, मुझे सच में इसके बारे में नहीं पता. मुझे इस न्यूज के बारे में कोई जानकारी नहीं है. ये सिर्फ एक अफवाह है.

क्या शो ‘दीवानियत’ में नजर आएंगी आमिर खान की बहन निखत खान

वहीं, कुछ दिन पहले ये खबर आई थी कि ‘दीवानियत’ में आमिर खान की सिस्टर निखत खान भी नजर आएंगी. हालांकि उनके किरदार को लेकर ज्यादा डिटेल्स सामने नहीं आई है. निखत खान ने कई फिल्मों में काम किया है, जिसमें शाहरुख खान की पठान भी है. इसके अलावा उन्होंने तान्हा जी, मिशन मंगल जैसी मूवीज में अपनी अदाकारी दिखाई है. आमिर खान की बहन ने स्पेशल ऑप्स और जमाई राजा 2.0 में भी एक्टिंग किया है. साथ ही वह कई ऐड में भी दिख चुकी है.

Also Read- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अभीरा-रूही को कमरे में बंद कर देगा नीरज, लगा देगा आग, कौन आएगा दोनों को बचाने?

Exit mobile version