YouTuber Bobby Kataria: यूट्यूबर बॉबी कटारिया हाल ही में अपने एक वीडियो को लेकर सोशल मीडिया छाए हुए थे. इस वीडियो में बॉबी सड़क पर शराब पीते दिखे थे. वीडियो वायरल होते ही उनके खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश डीजीपी अशोक कुमार ने दिया. अब इस मामले में बॉबी की मुसीबतें बढ़ गई है. उनके खिलाफ कोर्ट से गैर जमानती वारंट हासिल कर कैंट पुलिस उसकी गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है.
बॉबी कटारिया पड़े मुश्किल में
दरअसल, सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर बॉबी कटारिया को सड़क के बीच शराब पीना काफी महंगा पड़ गया. देहरादून में सड़क के बीचोबीच शराब पीने और पुलिस को धमकाने और बीच सड़क पर ट्रैफिक रोकने के आरोप में बॉबी को जल्द ही उत्तराखंड पुलिस गिरफ्तार करेगी. भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और 67 आईटी अधिनियम की धारा 342, 336, 290 और 510 के तहत मामला दर्ज किया गया था.
Uttarakhand | A Dehradun court issued a non-bailable warrant against YouTuber Bobby Kataria for drinking alcohol while sitting on a chair & stopping traffic in middle of the road. Teams are being sent to Haryana & other locations to arrest him: SHO, Dehradun Cantt
(File Pic) pic.twitter.com/9wyzLoqLkG
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 19, 2022
बॉबी कटारिया का वायरल वीडियो
बॉबी कटारिया के इंस्टाग्राम पर 635K फॉलोअर्स है और अक्सर वो अलग-अलग तरह के वीडियोज पोस्ट करते रहते है. उनका सड़क पर शराब पीने वाला वीडियो देहरादून के किमाड़ी मार्ग का था. इस वीडियो के बैकग्राउंड में उन्होंने गाना रोड़ अपने बाप की लगाया था. साथ ही कैप्शन में लिखा था, यह सड़क पर आनंद लेने का समय है.
वहीं, बॉबी कटारिया का एक और वीडियो वायरल हुआ था. इसमें वो फ्लाइट में स्मोकिंग करते दिखे थे. बॉबी के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया था. बता दें कि इंस्टाग्राम पर बॉबी अबतक 364 पोस्ट कर चुके है और वो किसी को फॉलो नहीं करते.