Loading election data...

Dusky Skin को लेकर एक्ट्रेस Shruti Das पर किए गए भद्दे कमेंट, भड़कीं बंगाली बाला, पुलिस में शिकायत दर्ज

Television actress Shurti Das getting abusive messages on social media for her dark skin police complaint filed in kolkata: 'देशेर मती' में मुख्य भूमिका निभाने वाली 'नूह' का किरदार निभाने वाली टीवी अभिनेत्री श्रुति दास ने हाल ही में ई-मेल के जरिए कोलकाता पुलिस के साइबर सेल विभाग से संपर्क किया, जहां उन्होंने आरोप लगाया कि उनके सांवले रंग को लेकर दो साल से उनके साथ ऑनलाइन दुर्व्यवहार किया गया है. बंगाली धारावाहिकों में ब्रेक मिलने के बाद 2019 से अपनी सांवली त्वचा के बारे में ऑनलाइन अभद्र टिप्पणियों की बौछार मिलने के बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2021 5:29 PM

‘देशेर मती’ में मुख्य भूमिका निभाने वाली ‘नूह’ का किरदार निभाने वाली टीवी अभिनेत्री श्रुति दास ने हाल ही में ई-मेल के जरिए कोलकाता पुलिस के साइबर सेल विभाग से संपर्क किया, जहां उन्होंने आरोप लगाया कि उनके सांवले रंग को लेकर दो साल से उनके साथ ऑनलाइन दुर्व्यवहार किया गया है. बंगाली धारावाहिकों में ब्रेक मिलने के बाद 2019 से अपनी सांवली त्वचा के बारे में ऑनलाइन अभद्र टिप्पणियों की बौछार मिलने के बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.

एक्ट्रेस ने कही ये बात

बांग्ला सीरियल ‘देशेर माटी’ में मुख्य भूमिका ‘नूह’ का किरदार निभाने वाली दास का कहना है कि साल 2019 में उन्हें ब्रेक मिला था उसके बाद से ही उनके साथ इंटरनेट मीडिया पर गाली-गलौज शुरू हो गई थी और जैसे-जैसे सीरियल लोकप्रिय होता गया तो यह सब और बढ़ने लगा.

ईमेल करके पुलिस में शिकायत की दर्ज

श्रुति दास ने लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर हो रहे इस उत्पीड़न से परेशान होकर अब पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. श्रुति ने ये शिकायत पुलिस स्टेशन में जाकर नहीं बल्कि ईमेल के जरिए की है. उन्होंने शिकायत दर्ज कराते हुए लिखा कि उन्हें उनके सांवले रंग के लिए मैसेज बॉक्स में भद्दे-भद्दे कमेंट किए जाते हैं. पिछले दो सालों से वो इस दर्द को झेल रही हैं और लोग उनके लिए अभद्र भाषा का उपयोग कर रहे हैं.

दास ने बताया, “मुद्दा यह है कि सोशल मीडिया में कलाकारों के खिलाफ की जाने वाली टिप्पणियों के खिलाफ ऐसा कोई विरोध नहीं हो रहा है. अगर हम कुछ कलाकारों के पन्नों को देखें तो हम हमेशा देख सकते हैं कि कम से कम कुछ ऐसी टिप्पणियां पोस्ट की जा रही हैं. लेकिन कोई विरोध नहीं करता. नस्लवादी टिप्पणियां “वहां से कोई क्यों है और हम उनका बहिष्कार क्यों नहीं कर रहे हैं” के बारे में हैं. बात यह है कि 2019 से यही चल रहा है. लेकिन हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं और यह सिलसिला रोज जारी है.”

श्रुति ने बताया कि कई बार ऐसा होता है कि सांवले रंग की अभिनेत्रियों को दर-किनार कर दिया जाता है, जिसकी वजह से वो प्रतिभाशली होने के बावजूद भी अपना टैलेंट दुनिया के सामने नहीं ला पाती. श्रुति ने कहा कि वो इस तरह की सोच रखने वाले लोगों के खिलाफ आवाज उठाना चाहती हैं.

पुलिस ने अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की

पुलिस सूत्रों के अनुसार, श्रुति दास ने कोलकाता में अपना स्थानीय पता या अपना कॉनटैक्ट नंबर नहीं दिया है. उन्होंने जो ब्योरा दिया है वह भी अधूरा है. पुलिस ने ई-मेल और सोशल मीडिया पर श्रुति से संपर्क किया है और उससे अधिक विवरण प्रदान करने के लिए कहा है जिसके आधार पर वे प्राथमिकी (प्रथम सूचना रिपोर्ट) शुरू कर सकते हैं. इसलिए, पुलिस ने अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की है क्योंकि शिकायत अधूरी है और संपर्क, पता और अन्य विवरणों का अभाव है.

Posted By: Shaurya Punj

Next Article

Exit mobile version