फिल्ममेकर सुधांशु राय (Sudhanshu Rai) अपनी नई वेब सीरीज ‘डिटेक्टिव बुमराह’ (Detective Boomrah) से दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए तैयार है. हाल ही में इसका ट्रेलर रिलीज किया गया है जिसे फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं. इस सीरीज में मिसिंग मैन की स्टोरी दिखाई जायेगी. ट्रेलर की शुरुआत में आपको सस्पेंस का आभास होता है. बैकग्राउंड से आवाज आती है- समय की बात ही अलग है जब ये अंगड़ाई लेता है हम बीच में झूलते नजर आते हैं, जैसे मैं आज मौत को गले लगानेवाला हूं…
डिटेक्टिव बुमराह की भूमिका निभा रहे सुधांशु राय खुद एक लोकप्रिय कहानी लेखक हैं और उन्होंने इस वेब श्रृंखला का निर्देशन भी किया है. सेंट्स आर्ट्स द्वारा निर्मित वेब सीरीज का ट्रेलर आधिकारिक यूट्यूब चैनल के कहानीकार सुधांशु राय पर जारी किया गया है. सुधांशु ने अपने अभिनय और निर्देशन की शुरुआत लघु फिल्म चायपत्ती से की थी जो कुछ महीने पहले ही रिलीज़ हुई थी. फिल्म को सिने-क्रिटिक्स और दर्शकों का भरपूर प्यार मिला. यहां देखें ट्रेलर…
एक वेब पोर्टल से बातचीत में अभिनेता-निर्देशक सुधांशु राय ने कहा था, “डिटेक्टिव बुमराह एक ऐसा चरित्र है जिसे मैंने सालों पहले बनाया था और मेरे दर्शकों ने इसे तब से पसंद किया है. डिटेक्टिव बुमराह सीमाओं से परे जाता है, और उन चीजों को देखने में सक्षम होता है जो सामान्य सोच से परे हैं. यह एक्स फैक्टर है, जो डिटेक्टिव बुमराह को अन्य समकालीन किरदारों से अलग करता है. एक ऐसा कॉन्सेप्ट जिसे भारतीय दर्शकों ने पहले कभी नहीं देखा होगा.”
Also Read: इस भारतीय क्रिकेटर की बायोपिक करना चाहते हैं कार्तिक आर्यन, खुद किया खुलासा
गौरतलब है कि इस वेब सीरीज में सुधांशु राय के अलावा मनीषा शर्मा, गरिमा रॉय, प्रियंका सरकार, शोभित सुजय, पुनीत शर्मा और सुनील कुमार मौर्या मुख्य भूमिका में हैं. ये वेब सीरीज 21 जनवरी 2022 को रिलीज होगी.