16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dev Anand Birth Anniversary:क्लर्क से लेकर 100 फिल्मों तक, जानें क्यों देव आनंद पर ब्लैक कलर पहनने पर लगा था बैन

बॉलीवुड के महान एक्टर देव आनंद जी का आज 101वा जन्मदिन है, वो अपने टाइम के सबसे हैंडसम एक्टर थे, आइए जानते है उनसे जुड़ी कुछ अनसुनी बातें.

Dev Anand Birth Anniversary: देव आनंद, जो अपने समय के सबसे हैंडसम और स्टाइलिश एक्टर माने जाते थे, ने इंडस्ट्री में एक लंबा सफर तय किया. एक्टर, डायरेक्टर, राइटर, प्रोड्यूसर और पॉलिटिकल एक्टिविस्ट, देव आनंद ने कई अलग-अलग रोल निभाए. लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले, वह एक क्लर्क की नौकरी करते थे? आइए, जानते हैं उनके जीवन के कुछ ऐसे अनसुने फैक्ट्स, जो आपको हैरान कर देंगे.

1) क्लर्क की नौकरी से फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री

देव आनंद ने फिल्मों में आने से पहले एक अकाउंटेंसी फर्म में क्लर्क के रूप में काम किया, जहा उन्हें ₹85 की सैलरी मिलती थी. बाद में वह मिलिट्री सेंसर ऑफिस में काम करने लगे और वहाँ उन्हें ₹160 मिलते थे. कुछ ही महीनों के बाद उन्हें हम एक हैं 1946 के लिए सेलेक्ट कर लिया गया और उनके फिल्मी सफर की शुरुआत हुई.

2) ब्लैक कपड़े पहनने पर क्यों लगा बैन?

काला पानी 1958 की रिलीज के दौरान एक ऐसा हादसा हुआ, जिसने देव आनंद को ब्लैक कपड़े पहनने से रोक दिया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक महिला ने देव आनंद को ब्लैक में देखकर अपनी जान दे दी थी. टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, महिलाए इमारतों से कूदने की कोशिश करती थीं जब वे उन्हें ब्लैक कपड़ों में देखती थीं. इसके बाद देव आनंद को सलाह दी गई कि वे ब्लैक कपड़े न पहनें.

3) देव आनंद की आइकोनिक स्टाइल

देव आनंद की स्टाइल उनके चाहने वालों के बीच काफी पॉपुलर थी. उनकी सिग्नेचर स्टाइल का हिस्सा था चेकर्ड प्रिंट कैप. ज्वेल थीफ 1967 में उन्होंने जो चेकर्ड कैप पहनी थी, वह कोपेनहेगन, डेनमार्क से खरीदी गई थी, जब वह प्यार मोहब्बत 1966 की शूटिंग कर रहे थे.

Dev Anand Birth Anniversary
Dev anand birth anniversary

4) चार्ली चैपलिन के साथ मजेदार मुलाकात

देव आनंद चार्ली चैपलिन के बड़े फैन थे. 1954 में मोंट्रेक्स, स्विट्जरलैंड में जब उनकी चार्ली चैपलिन से मुलाकात हुई, तो देव ने एक्साइटमेंट में हेल चैपलिन चिल्ला दिया. यह सुनकर चार्ली जोर से हँस पड़े और कहा, वेलकम टू माई वाइट हाउस.

5) सुरैया से प्यार और अधूरी प्रेम कहानी

फिल्म विद्या 1948 की शूटिंग के दौरान सुरैया देव आनंद से प्यार करने लगी थीं. बाद में, जीत 1949 के सेट पर देव ने उन्हें प्रपोज़ किया और ₹3,000 की डायमंड रिंग दी. लेकिन सुरैया की माँ इस रिश्ते के खिलाफ थीं, जिस वजह से दोनों की शादी नहीं हो सकी.

6) अमिताभ बच्चन के साथ क्यों नहीं किया काम?

देव आनंद ने दिलीप कुमार, अशोक कुमार, मिथुन चक्रवर्ती, और आमिर खान जैसे एक्टर्स के साथ काम किया, लेकिन उन्होंने कभी अमिताभ बच्चन के साथ स्क्रीन शेयर नहीं की. जंजीर 1973 में इंस्पेक्टर विजय खन्ना का रोल, जिसे बाद में अमिताभ बच्चन ने निभाया, पहले देव आनंद को ऑफर किया गया था. लेकिन देव ने इस रोल को ठुकरा दिया.

अनगिनत हिट फिल्में

देव आनंद ने अपने करियर में मधुबाला, तमाशा, टैक्सी ड्राइवर, जॉनी मेरा नाम, गाइड, सीआईडी, ज्वेल थीफ, नौ दो ग्यारह, काला बाजार जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया. उन्होंने *तेरे घर के सामने, जुआरी, हीरा पन्ना, कालाबाज, लश्कर जैसी फिल्मों से दर्शकों का दिल जीता.

आखिरी सफर

देव आनंद का निधन 3 दिसंबर 2011 को लंदन में हुआ, जब वह 88 साल के थे. उनके योगदान और फिल्मों को हमेशा याद किया जाएगा, और वह बॉलीवुड के सबसे हैंडसम और पॉपुलर एक्टर्स में से एक बने रहेंगे.

देव आनंद जी सिर्फ बड़े पर्दे के हीरो नहीं थे, उन्होंने अपने काम से सभी का दिल जीता है, आज उनके जन्मदिन पर प्रभात खबर की टीम उन्हें दिल से याद करती है.

Also read:हमेशा से ही विवादों में रही हैं सुपरस्टार की जिंदगी, अब है फिल्मी दुनिया से दूर

Also read:करीब 800 भोजपुरी गाने लिखने वाले गीतकार का 43 साल की उम्र में हो गया था निधन

Also read:16 की उम्र में पढ़ाई छोड़ी और एक थप्पड़ ने बदल दी जिंदगी, जानिए तनुजा मुखर्जी की अनसुनी कहानी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें