15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Devara 2: जूनियर एनटीआर की फिल्म के सीक्वल से और बढ़ेगा नुकसान, जानें पूरी कहानी

जूनियर एनटीआर की फिल्म देवरा का बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन मिक्स्ड रहा. अब इसके दूसरे भाग की घोषणा से सवाल उठ रहे हैं. कोरताला शिवा की देवरा 2 को लेकर फैंस में उत्साह कम है. जानिए, इस फैसले के क्या असर हो सकते हैं.

Devara 2: देवरा को जूनियर एनटीआर की स्टार पावर के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर वैसा रिस्पॉन्स नहीं मिला, जैसा उम्मीद थी. करीब 300 करोड़ रुपये के बजट पर बनी इस फिल्म ने इंडिया में सिर्फ 292.36 करोड़ का नेट कलेक्शन किया. हालांकि हिंदी मार्केट में 62.12 करोड़ का अच्छा कलेक्शन किया, लेकिन फिर भी यह फिल्म अपनी लागत पूरी नहीं कर पाई और ‘लॉसिंग’ वर्डिक्ट लेकर आई. इसका कारण मिक्स्ड रिव्यू और कमजोर वर्ड ऑफ माउथ बताया जा रहा है.

क्या देवरा 2 के लिए सही समय है?

डायरेक्टर कोरताला शिवा ने देवरा  के रिलीज से पहले ही इसके दो हिस्से बनाने की बात कही थी. लेकिन अब जब पहली फिल्म ने दर्शकों को निराश किया है, तो देवरा 2 का ऐलान सही फैसला नहीं लग रहा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फैंस चाहते थे कि देवरा को सिर्फ एक फिल्म में पूरा कर दिया जाए.

Devara 2
Devara

जूनियर एनटीआर का ध्यान अब दूसरे प्रोजेक्ट्स पर

जूनियर एनटीआर खुद इस प्रोजेक्ट में ज्यादा रुचि नहीं दिखा रहे हैं. वह अब अपने दूसरे बड़े प्रोजेक्ट्स जैसे वॉर 2 और प्रशांत नील की ड्रैगन पर ध्यान दे रहे हैं. इस स्थिति में डायरेक्टर कोरताला शिवा के लिए देवरा 2 बनाना थोड़ा रिस्की हो सकता है, क्योंकि इससे इंडस्ट्री के बड़े स्टार्स भी उनके साथ काम करने से बच सकते हैं.

क्या देवरा का म्यूजिक और स्टार कास्ट था दमदार?

फिल्म में सैफ अली खान और जाह्नवी कपूर ने भी अहम भूमिकाएं निभाई थीं. अनिरुद्ध रविचंदर के म्यूजिक को मिक्स्ड रिव्यू मिले. हालांकि, फिल्म के ओटीटी प्लेटफॉर्म (नेटफ्लिक्स) पर आने के बाद भी इसे बहुत अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला.

Also read:OTT Adda: Netflix पर आज ही देखें ये 5 फिल्में, लास्ट तक थमी रहेगी सांसें

Also read:OTT Adda: नेटफ्लिक्स पर 5 फिल्में, जिनमें बसी है छोटे शहरों की खुशबू, गलती से भी ना करे मिस 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें