18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Devara Box Office Collection Day 1: पहले दिन के नंबर्स आये सामने, जाने देवरा की लहरों का बॉक्स ऑफिस पर कितना उठा बवंडर

जूनियर एनटीआर का पहला दिन काफी शानदार रहा, लेकिन ये कल्कि 2898 AD के ओपनिंग डे कलेक्शन को पीछे नहीं कर पाई. फिल्म का आगे क्या होगा, ये देखने वाली बात है.

देवरा की धमाकेदार शुरुआत 

Devara Box Office Collection Day 1: जूनियर एनटीआर की फिल्म देवरा ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका किया है, पहले दिन का कलेक्शन 140 करोड़ रुपये तक पहुंचने का अंदाजा है, और फिल्म को लेकर फैंस खूब एक्साइटेड हैं. हालांकि, रिव्यूज थोड़े मिक्स थे, लेकिन इससे कमाई  पर ज्यादा असर नहीं पड़ा.

जबरदस्त ऑक्यूपेंसी  

तेलुगू वर्जन की मॉर्निंग शो की ऑक्यूपेंसी 80% रही. दिन में थोड़ी कम होके 70% हुई, लेकिन ईवनिंग शो से उम्मीद है कि ये कलेक्शन और भी बढ़ेगा. अगर ये ट्रेंड सही रहा, तो पहले दिन का कलेक्शन 140 करोड़ के आसपास होगा, और ये फिल्म अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग में गिनी जाएगी.

अमेरिका में भी मचा दिया धमाल  

देवरा ने सिर्फ इंडिया में ही नहीं, बल्कि नॉर्थ अमेरिका में भी शानदार कमाई की है, वहां के प्रीमियर शो से फिल्म ने $2.8 मिलियन लगभग 23 करोड़ कमाए.

Devara Box Office Collection Day 1
Devara part 1

कितनी रही देवरा की फर्स्ट डे कलेक्शन ?  

भारत में देवरा का पहला दिन भी शानदार रहा. इंडिया नेट कलेक्शन ₹52.4 करोड़ रहा. हिंदी बेल्ट में भी इसने अच्छा परफॉर्म किया. मॉर्निंग में हिंदी ऑक्यूपेंसी 9.63% थी, दोपहर में 14.85% और ईवनिंग में 17.20%. उम्मीद है कि आने वाले दिनों में फिल्म और भी अच्छी कमाई करेगी.

कल्कि 2898 AD से अब भी पीछे  

हालांकि देवरा का कलेक्शन काफी शानदार रहा, लेकिन ये अभी भी प्रभास की फिल्म कल्कि 2898 AD के ओपनिंग डे कलेक्शन से पीछे है. कल्कि ने पहले दिन 191.5 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जो कि देवरा से काफी ज्यादा है.

देवरा और बाकी फिल्मों से मुकाबला  

फिल्म स्त्री 2 भी हिंदी बेल्ट में अच्छा परफॉर्म कर रही है, लेकिन अब देखना होगा कि देवरा आने वाले दिनों में किस तरह से ट्रेंड करती है. फैंस को इस फिल्म के दूसरे पार्ट का भी बेसब्री से इंतजार है.

Also read:जूनियर एनटीआर की सशक्त मौजूदगी वाली इस कहानी में नएपन की है भारी कमी

Also read:ये 3 सवाल देंगे जवाब, क्या जूनियर एनटीआर की फिल्म होगी इस साल की सबसे बड़ी मास एंटरटेनर

Also read:जूनियर एनटीआर ने दी फिल्म के अगले पार्ट की जानकारी,जानिए आखिर क्या होगा फिल्म में खास

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें