Devara Box Office Collection: जूनियर एनटीआर और जान्हवी कपूर स्टारर तेलुगु एक्शन थ्रिलर फिल्म टिकट खिड़की पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. मूवी 27 सितंबर को हिंदी, तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ सहित कई भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. कोराताला शिवा की ओर से निर्देशित यह फिल्म 300 करोड़ रुपये के बजट पर बनी है और इसने ओपनिंग डे पर 82.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. दूसरे दिन आते-आते ये 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई. अपने बढ़ते बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन के साथ, ऐसा लगता है कि देवरा जल्द ही भारत में 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी पार कर लेगी. बुधवार को गांधी जयंती के मौके पर इसने काफी अच्छा कलेक्शन किया.
देवरा ने अब तक कितने करोड़ का किया है कलेक्शन
सैकनिल्क के अनुसार, देवरा ने छठे दिन (बुधवार) 20.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. फिल्म का नेट कलेक्शन 207.85 करोड़ रुपये है. इसके सिनेमाघरों में कुल तेलुगु ऑक्यूपेंसी 46.45 प्रतिशत, हिंदी में 23.92 प्रतिशत, कन्नड़ में 28.88 प्रतिशत और तमिलनाडु में 25.09 प्रतिशत थी. छठे दिन फिल्म का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन 30 करोड़ रुपये रहा और अब देवरा का कुल कलेक्शन 336 करोड़ रुपये है. बुधवार को गांधी जयंती के अवसर पर फिल्म की कमाई में बड़ा उछाल आया.
देवरा फिल्म की क्या है कहानी
देवरा की कहानी आजादी के बाद के तटीय इलाकों की है, जहां एक ग्राम प्रधान का बेटा तस्करी खत्म करने के मिशन पर है. फिल्म में जूनियर एनटीआर, जान्हवी कपूर, सैफ अली खान, चैत्र राय, श्रुति मराठे, शाइन टॉम चाको, मुरली शर्मा और कलैयारासन प्रमुख भूमिकाओं में हैं. इसका निर्माण नंदामुरी कल्याण राम, कोसाराजू हरिकृष्ण, सुधाकर मिक्कीलिनेनी और हरि कृष्ण के ने मुख्य भूमिकाओं में किया है.