Devara Box Office Collection: जूनियर एनटीआर और जान्हवी कपूर स्टारर एक्शन थ्रिलर फिल्म देवरा बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है. यह फिल्म 27 सितंबर को तेलुगु, हिंदी, मलयालम, तमिल और कन्नड़ सहित कई भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. मूवी को दर्शकों और क्रिटिक्स से काफी अच्छा रिव्यू मिला था. अब इसका लक्ष्य भारत में 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करना है. कोराटाला शिवा की ओर से निर्देशित देवरा को 300 करोड़ रुपये का भारी भरकम बजट बनाया गया है. ओपनिंग डे पर ही फिल्म ने भारत में 82.5 करोड़ रुपये की कमाई की और 2 दिन के अंदर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया. आइये जानते हैं ये बॉक्स ऑफिस पर हिट या फिर फ्लॉप रही.
देवरा ने बॉक्स ऑफिस पर कितने करोड़ का किया कलेक्शन
सैकनिलक के अनुसार, देवरा: पार्ट 1 ने पांचवें दिन (पहले मंगलवार) 13.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. जूनियर एनटीआर की फिल्म का नेट कलेक्शन 186.85 करोड़ रुपये है. 1 अक्टूबर को, फिल्म को सिनेमाघरों में 27.96 प्रतिशत तेलुगु ऑक्यूपेंसी, 14.52 प्रतिशत हिंदी ऑक्यूपेंसी, 19.05 प्रतिशत कन्नड़ और 18.49 प्रतिशत तमिल ऑक्यूपेंसी मिली. इसने दुनिया भर में कुल 18 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, कुल कलेक्शन 304 करोड़ रुपये है. ये बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हो रही है.
क्या है देवरा पार्ट 1 की कहानी
फिल्म आजादी के बाद के तटीय इलाकों के इर्द-गिर्द घूमती है, जहां पुरुष नायक दुष्टों से जमीन और उसके लोगों की रक्षा करता है. फिल्म में जूनियर एनटीआर, जान्हवी कपूर, चैत्र राय, सैफ अली खान, श्रुति मराठे, शाइन टॉम चाको, मुरली शर्मा, कलैयारासन और अभिमन्यु सिंह प्रमुख भूमिकाओं में हैं. कोराटाला शिवा की ओर से निर्देशित यह फिल्म पहले 10 अक्टूबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी.