Devara Box Office: साउथ के दमदार स्टार जूनियर एनटीआर की देवरा पार्ट 1 ने किया बम्पर कलेक्शन, स्त्री 2 को दी कड़ी टक्कर
फिल्म देवरा पार्ट 1 ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की है. तेलुगू और हिंदी वर्जन में फिल्म ने रिकॉर्ड कलेक्शन किया, स्त्री 2 को कड़ी टक्कर दी.
बॉक्स ऑफिस पर देवरा का जलवा
Devara Box Office: जूनियर एनटीआर, जान्हवी कपूर, और सैफ अली खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म देवरा पार्ट 1 ने बॉक्स ऑफिस पर आते ही तहलका मचा दिया. फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले ही दिन जोरदार कलेक्शन किया, जिससे लगा जैसे इस साल की बाकी फिल्में इसके सामने टिक नहीं पाएंगी. 9 दिन बाद भी इस फिल्म का क्रेज बना हुआ है. आइए जानते हैं कि इसने नौवें दिन, यानी शनिवार को कितनी कमाई की.
पांच भाषाओं में रिलीज, सबसे ज्यादा तेलुगू में धमाल
देवरा पार्ट 1 तेलुगू, हिंदी, कन्नड़, तमिल, और मलयालम में रिलीज हुई है.फिल्म ने सबसे ज्यादा कमाई तेलुगू और हिंदी भाषा में की है, जिसमें तेलुगू वर्जन को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है.हिंदी दर्शकों में भी फिल्म की अच्छी पकड़ दिख रही है.
नौवें दिन का शानदार कलेक्शन
Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार को फिल्म की कमाई में बड़ा उछाल देखा गया. जहां शुक्रवार को फिल्म ने 6 करोड़ की कमाई की थी, वहीं शनिवार को यह आंकड़ा बढ़कर 9.25 करोड़ तक पहुंच गया. हिंदी भाषा में इसने शनिवार को 3 करोड़ की कमाई की. इसके बाद अब तक देशभर में देवरा पार्ट 1 की कुल कमाई 230.85 करोड़ हो चुकी है, जिसमें 173.6 करोड़ तेलुगू और 49 करोड़ हिंदी से आए हैं.
दुनियाभर में 345.50 करोड़ का कलेक्शन
अगर वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें, तो देवरा पार्ट 1 ने 9 दिनों में करीब 345.50 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. पिछले 8 दिनों में फिल्म ने 333 करोड़ का बिजनेस किया था. हालांकि, विदेशों में फिल्म ने अभी तक 100 करोड़ का आंकड़ा पार नहीं किया है. लेकिन इंडिया में इसका ग्रॉस कलेक्शन 273.25 करोड़ के आसपास है.
स्त्री 2 को पछाड़ा
बॉक्स ऑफिस पर अगर देवरा पार्ट 1 की कमाई की तुलना स्त्री 2 से करें, तो स्त्री 2 की हालत इस समय कमजोर नजर आ रही है. शनिवार को स्त्री 2 के 52वें दिन की कमाई सिर्फ 90 लाख रुपये रही, जबकि देवरा ने 9.25 करोड़ का कलेक्शन किया.
बजट से आगे निकली देवरा पार्ट 1
कोरटाला शिवा द्वारा निर्देशित देवरा पार्ट 1 का बजट 300 करोड़ रुपये है. लेकिन फिल्म ने दुनियाभर में इतने कलेक्शन के साथ अपने बजट को पार कर लिया है. फिल्म में मां का इमोशन, बाप-बेटे का डबल रोल, और एक्शन सीक्वेंस जैसे एलिमेंट्स हैं, हालांकि, कुछ जगह कहानी कमजोर भी नजर आती है. बावजूद इसके, फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर जलवा कायम है.
Also read:Devara Hit or Flop: सिर्फ 7 दिन में ही फिल्म हीट, जानिए अब तक हुआ कितना प्रॉफिट
Also read:जूनियर एनटीआर ने दी फिल्म के अगले पार्ट की जानकारी,जानिए आखिर क्या होगा फिल्म में खास