Devara: कैसे सिर्फ 6 दिन में फिल्म हुई हिट, मेकर्स को हुआ इतना फायदा
जूनियर एनटीआर की फिल्म देवरा ने सिर्फ 6 दिनों में हिंदी बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की और मेकर्स को 15% रिटर्न्स दिलाए.
शानदार ओपनिंग के बाद देवरा का हिंदी बॉक्स ऑफिस पर जलवा
Devara: जूनियर एनटीआर की फिल्म देवरा ने बॉक्स ऑफिस पर जोरदार शुरुआत की है. ओपनिंग वीकेंड के बाद, फिल्म ने अपने पहले हफ्ते में धमाकेदार कलेक्शन जारी रखा. खास बात यह रही कि गांधी जयंती के दिन फिल्म के कलेक्शन में लगभग 50% का उछाल आया, जिसने मेकर्स के चेहरे पर मुस्कान ला दी है.
मात्र 6 दिनों में हिट हुई फिल्म
फिल्म ने रिलीज के 6 दिनों में हिंदी बॉक्स ऑफिस पर 45.87 करोड़ का कलेक्शन किया है. गांधी जयंती के दिन फिल्म ने 7.15 करोड़ की कमाई की, जो लगभग उसके ओपनिंग डे के कलेक्शन 7.95 करोड़ के बराबर थी.
फिल्म का हिंदी भाषा में बजट 40 करोड़ था, जिसमें डिस्ट्रीब्यूशन और अन्य खर्च शामिल थे. इसका मतलब यह है कि फिल्म ने पहले ही 6 दिनों में 5.87 करोड़ का मुनाफा कमा लिया है, जिससे यह हिंदी बेल्ट में एक सफल फिल्म बन गई है.
जूनियर एनटीआर की दमदार परफॉर्मेंस और दोहरी भूमिकाएं
फिल्म को सवि कोरतला ने डायरेक्ट किया है, और यह जूनियर एनटीआर की 30वीं फिल्म है जिसमें उन्होंने दोहरी भूमिका निभाई है. फिल्म की कास्ट में सैफ अली खान, जान्हवी कपूर, प्रकाश राज, श्रीकांत , शाइन टॉम चाको , नरैन , कलैयरसन , श्रुति मैराथे , और मुरली शर्मा जैसे बड़े नाम शामिल हैं.
देवरा की ऑल लैंग्वेज कलेक्शन और बजट
देवरा ने भारत में सभी भाषाओं में कुल 211.85 करोड़ की कमाई की है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म का कुल बजट 300 करोड़ है. फिल्म को युवासुधा आर्ट्स और N. T. R. आर्ट्स ने मिलकर प्रोड्यूस किया है.
हिंदी में देवरा का भविष्य
पहले हफ्ते के शानदार कलेक्शन को देखते हुए, यह कहना गलत नहीं होगा कि देवरा आने वाले दिनों में और भी बेहतर प्रदर्शन करेगी. जूनियर एनटीआर की स्टार पावर और फिल्म की मनोरंजक कहानी ने दर्शकों को खींचने में कोई कसर नहीं छोड़ी है, और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड बनाने की कगार पर है.
Also read:जूनियर एनटीआर ने दी फिल्म के अगले पार्ट की जानकारी,जानिए आखिर क्या होगा फिल्म में खास
Also read:Devara Box-Office: 3 दिन में 300 करोड़ , फिर भी मेकर्स को को क्यों लेनी चाहिए टेंशन