Devara Movie Review: आखिर कितना दम है लाल समंदर की लहरों में, टिकट बुक करने से पहले जानिए देखने की वजह
देवरा एक पानी के अंदर चलने वाली कहानी है जहां एनटीआर ने जोरदार एक्शन किया है. हालांकि, कहानी काफी पुरानी लगती है, लेकिन एक बार थिएटर में देखने लायक है.
देवरा की कहानी में क्या नया?
Devara Movie Review: देवरा के रिलीज से पहले तेलुगु सिनेमा में भारी उम्मीदें थीं. पानी के अंदर एक मास फिल्म का कॉन्सेप्ट अपने आप में अनोखा है. फिल्म का बजट लगभग 300 करोड़ बताया जा रहा था और मुख्य किरदार जूनियर एनटीआर जैसे बड़े स्टार द्वारा निभाया गया. लेकिन क्या ये फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतरी?
अंडरवॉटर सीन और एक्शन का दम
फिल्म के अंडरवॉटर सीन सबसे आकर्षक हैं. पानी के अंदर की लड़ाइयों को बेहतरीन तरीके से शूट किया गया है, जिससे ये सीन थिएटर में देखने का मजा दोगुना हो जाता है. जहाज वाला एक्शन भी कुछ नया और खास लगा. एनटीआर का परफॉर्मेंस एक्शन सीन में जबरदस्त है और इसने फिल्म को मजबूत बनाने का काम किया है.
कहानी में ट्विस्ट और विलन की कमी
फिल्म की कहानी में कुछ खास नया नहीं है. ये कहानी पिता-पुत्र के रिश्ते पर आधारित है जो कि अब बहुत आम हो चुकी है. 1994 में अगर ‘देवरा’ रिलीज होती, तो शायद दर्शक इसे कुछ नया समझते, लेकिन आज के दौर में ये प्लॉट पुराना और रिपीटेड लगने लगा है. खासकर जब फिल्म का विलन उतना मजबूत नहीं दिखाया गया जितना होना चाहिए था.
सैफ अली खान का इफेक्ट और जानवी का रोल
सैफ अली खान का इवल स्क्रीन प्रेजेंस काफी इम्प्रेसिव है. उन्होंने सिर्फ आंखों से एक्टिंग कर दर्शकों को प्रभावित किया है. लेकिन जानवी कपूर का किरदार लगभग न के बराबर है. उनका रोल फिल्म में कोई खास असर नहीं डालता और उन्हें इग्नोर करना भी आसान है.
फिल्म का क्लाइमैक्स और पार्ट 2 की तैयारी
फिल्म का क्लाइमैक्स बाहुबली की याद दिलाता है, लेकिन दर्शकों को कुछ नया और बड़ा देखने की उम्मीद थी. इसके बजाय, फिल्म ने उम्मीदों पर थोड़ा धोखा दिया है. फिल्म में पार्ट 2 का हिंट भी दिया गया है, लेकिन यह देखना होगा कि क्या सीक्वल पहले पार्ट से बेहतर हो पाता है या नहीं.
क्या यह फिल्म देखने लायक है?
अगर आप थिएटर में जाकर एक्शन और अंडरवॉटर सीन का मजा लेना चाहते हैं, तो ‘देवरा’ एक बार देखने लायक है. लेकिन कहानी में कुछ नया खोजने की उम्मीद मत रखें. फिल्म को 5 में से 3.5 स्टार मिलते हैं, जिसमें एक स्टार अंडरवॉटर सीन और दूसरा अनिरुध का म्यूजिक है.
Also read:ये 3 सवाल देंगे जवाब, क्या जूनियर एनटीआर की फिल्म होगी इस साल की सबसे बड़ी मास एंटरटेनर
Also read:जूनियर एनटीआर ने दी फिल्म के अगले पार्ट की जानकारी,जानिए आखिर क्या होगा फिल्म में खास