21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Devara First Review: जूनियर एनटीआर की फिल्म का पहला रिव्यू आउट, टिकट लेने से पहले जान लें कैसी है फिल्म

Devara First Review: कोराटाला शिवा की ओर से निर्देशित अपकमिंग तेलुगु एक्शन ड्रामा 'देवरा: पार्ट 1' 27 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म में जूनियर एनटीआर डबल रोल में नजर आ रहे हैं. उनके साथ सैफ अली खान और जान्हवी कपूर भी है. अब मूवी का पहला रिव्यू आ गया है.

Devara First Review: साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर और जान्हवी कपूर स्टारर तेलुगु एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘देवरा: पार्ट 1’ 27 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह तैयार है. कोराटाला शिवा के निर्देशन में बनी फिल्म तटीय भूमि की बैकग्राउंड पर आधारित है. इसमें दिखाया गया है कि कैसे देवरा अपनी मातृभूमि के लोगों की रक्षा करता है और दुष्टों के खिलाफ लड़ता है. फिल्म में चैत्रा राय, सैफ अली खान, श्रुति मराठे, शाइन टॉम चाको, मुरली शर्मा और कलैयारासन भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. यह तेलुगु, हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ सहित विभिन्न भाषाओं में रिलीज होने के लिए तैयार है.

देवरा-पार्ट 1 का पहला रिव्यू आउट

देवरा साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है, जिसमें कुछ बेहतरीन सितारे एक साथ स्क्रीन पर दिखाई देंगे. यह फिल्म जान्हवी कपूर और सैफ अली खान की तेलुगु डेब्यू का भी प्रतीक है. देशभर के दर्शक अपने पसंदीदा कलाकारों को एक साथ देखने के लिए काफी उत्साहित हैं. अब सोशल मीडिया पर पहला रिव्यू सामने आ गया है. जहां एक यूजर ने एक्स पर लिखा, “फर्स्ट रिव्यू #देवरा: #JrNTR बेहतरीन है, एक शानदार अभिनय प्रस्तुत करता है, जो एक भी लय नहीं चूकता. वह फिल्म को ताकत देते हैं जिसकी जरुरत थी. #SaifAliKhan शानदार हैं. #JanhviKapoor. देवरा एक पैसा वसूल मनोरंजक फिल्म है, जो बड़े पर्दे के लिए बनाई गई है.”

Also Read- Devara: ये 3 सवाल देंगे जवाब, क्या जूनियर एनटीआर की फिल्म होगी इस साल की सबसे बड़ी मास एंटरटेनर

Also Read- Devara की प्री-सेल्स देख आप हो जाएंगे शॉक RRR को भी दे रही है कड़ी टक्कर

दर्शकों ने देवरा को बताया मस्ट वॉच

एक दूसरे यूजर ने लिखा, “अभी #देवरा देखा और इसे देखकर मजा आ गया. क्या एक्शन सीन है, शक्तिशाली प्रदर्शन और एक महाकाव्य कहानी. सभी सिनेमा प्रेमियों के लिए मस्ट वॉच #देवरामूवी #टॉलीवुड.” एक क्रिटिक ने लिखा, “एक्शन एक्शन एक्शन #देवरा की कहानी हाई-एक्शन सीक्वेंस और भावनाओं के इर्द-गिर्द घूमती है. कोराटाला पहले पार्ट में कुछ रॉ और इन्टेंस कहानी दिखाता है. अनिरुद्ध का बीजीएम क्लास और मास है. थोड़ी धीमी शुरुआत होती है, लेकिन जहां #एनटीआर के रूप में #देवरा मुड़ता है वहां आकर्षक हो जाता है. डांस, एक्शन और डायलॉग्स स्क्रीन पर आग लगाते हैं. सैफ अली खान का डेब्यू कमाल का है. पार्ट 2 का इंतजार है बस.”

Also Read- Devara: जूनियर एनटीआर की फिल्म का प्री-सेल्स में धमाल, रिलीज से पहले कमाए 180 करोड़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें