Devara: Part 1 को लेकर हर दिन कुछ न कुछ नया सुनने को मिल रहा है. इस जबरदस्त फिल्म के निर्देशक कोराताला शिवा हैं, जिसमें जूनियर एनटीआर, जान्हवी कपूर, और सैफ अली खान अहम किरदारों में दिखेंगे. हाल ही में, फिल्म के कास्ट और क्रू ने संदीप रेड्डी वांगा के साथ एक मजेदार चैट की.बातचीत के दौरान जूनियर एनटीआर ने फिल्म के पानी के अंदर शूट किए गए सीक्वेंस की डिटेल्स शेयर की, जो सुनकर आपको भी शॉक लग जाएगा.
पूल में बने सेट की कहानी
जब संदीप ने बातचीत की शुरुआत करते हुए कहा, “मैंने सुना है कि इसमें एक बड़ा पानी के नीचे का सीक्वेंस है,” तो जूनियर एनटीआर ने तुरंत जवाब दिया, हा बिलकुल संदीप ने फिर पूछा, क्या आपने हैदराबाद में इसके लिए अलग से पूल बनाया? इस पर जूनियर एनटीआर ने हंसते हुए बताया, हमें कापोली में शूटिंग का ऑप्शन मिला था, वहां एक बड़ा पूल था.लेकिन फिर, जाने क्यों, हमने ज्यादा खर्चा करने का फैसला किया और स्टूडियो में अपना खुद का पूल बनाया.
30-35 दिन पानी के नीचे शूटिंग
जूनियर एनटीआर ने बताया कि उन्होंने करीब 30-35 दिन पानी के अंदर और ऊपर शूटिंग की. यह सीक्वेंस फिल्म का सबसे जरूरी हिस्सा है. उन्होंने कहा, यह एक बहुत ही अनोखा एपिसोड है, क्योंकि हम एक ऐसी दुनिया की बात कर रहे हैं, जो भारत के तटीय क्षेत्रों में है. इसलिए हमारे पास बहुत सारे पानी के एलिमेंट्स थे.
दिग्गर्स, मोटरबोट्स, और वेव मशीनें
जूनियर एनटीआर ने बताया कि इस अंडरवॉटर सीक्वेंस के लिए सेटअप बेहद खास था. उन्होंने कहा, हमने बड़े-बड़े दिग्गर्स मंगवाए, जो आर्टिफिशियल वेव्स क्रिएट करते थे. वेव मशीनें थीं, मोटरबोट्स थीं, और मोटर्स को पूल के अंदर लगाया गया था ताकि छोटे-छोटे वेव्स और रिपल्स बनाए जा सकें. हमारे पास एक 200 बाय 150 का वॉटर टैंक भी था. इस फिल्म के एक्शन सीक्वेंस इतने जबरदस्त हैं कि आपको अपनी सीट से उठने का मौका नहीं मिलेगा.
देवरा 27 सितंबर को धमाल मचाने आ रही है
देवरा पार्ट 1 27 सितंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है. फिल्म में सैफ अली खान और जान्हवी कपूर का तेलुगू डेब्यू भी है. इसे तेलुगू के साथ-साथ हिंदी, तमिल, मलयालम, और कन्नड़ में भी डब किया गया है.
Also read:Devara Trailer: फिल्म के ट्रेलर में अपने भी मिस कर दी होंगी ये 5 हिडन डिटेल्स
Also read:फिल्म ‘देवारा’ से सैफ अली खान का धांसू लुक हुआ रिवील, सोशल मीडिया पर मचा रहा है धमाल