जान्हवी और जूनियर एनटीआर की केमिस्ट्री पर सवाल
Devara Part 1 : तेलुगु फिल्म ‘देवरा’ का नया गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है, लेकिन क्या यह जान्हवी कपूर और जूनियर एनटीआर की केमिस्ट्री से दर्शकों को प्रभावित कर पाएगा? फिल्म इंडस्ट्री के जानकारों का कहना है कि यह गाना नॉर्थ मार्केट में फिल्म को सफल बनाने के लिए एक प्रमुख हथियार हो सकता है, लेकिन गाने में कुछ कमियां भी हैं जो इसे सफल होने से रोक सकती हैं.
गाने का म्यूजिक और लिरिक्स
अनिरुद्ध के म्यूजिक के साथ यह गाना रोमांटिक है, लेकिन उसमें वह जादू नहीं दिखता जिसकी उम्मीद की जा रही थी. लिरिक्स भी कुछ खास प्रभाव नहीं डालते हैं. दर्शक उम्मीद कर रहे थे कि यह गाना ‘आरआरआर’ के ‘नाटू नाटू’ जैसे हिट गानों की तरह धमाल मचाएगा, लेकिन ऐसा होता नजर नहीं आ रहा है.
जान्हवी की परफॉर्मेंस
जान्हवी कपूर की परफॉर्मेंस गाने में ठीक-ठाक है, लेकिन वह जूनियर एनटीआर के साथ स्क्रीन पर केमिस्ट्री बनाने में असफल रही हैं. उनकी एक्टिंग में वह नयापन नहीं दिखता जो दर्शकों को आकर्षित कर सके. जान्हवी के फैंस को उनसे बेहतर की उम्मीद थी, लेकिन यह गाना उन्हें निराश करता है.
नॉर्थ मार्केट में चुनौती
‘देवरा’ की टीम नॉर्थ मार्केट में फिल्म को प्रमोट करने की कोशिश कर रही है, और जान्हवी कपूर को इसमें मुख्य भूमिका दी गई है. हालांकि, इस गाने की सफलता पर डाउट है क्योंकि नॉर्थ इंडियन ऑडियंस को यह गाना कुछ खास नहीं लगा है.
जूनियर एनटीआर की परफॉर्मेंस
जूनियर एनटीआर की परफॉर्मेंस भी कुछ खास प्रभावित नहीं कर पाई है. उनके फैंस ने उनसे बेहतर की उम्मीद की थी, लेकिन इस गाने में वह भी कमजोर नजर आ रहे हैं.
फिल्म का भविष्य
देवरा एक मच अवेटेड फिल्म है जिसमें जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर लीड रोल्स में है. फिल्म की कहानी और गाने दोनों ही फैंस के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं. लेकिन के इस गाने की सफलता पर डाउट है, और यह फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन को भी इफेक्ट कर सकता है. दर्शकों की उम्मीदें बड़ी थीं, लेकिन यह गाना उन उम्मीदों पर खरा नहीं उतरता.