Devara Part 1 Trailer: खून से लिखी लाल सागर की कहानी में जूनियर एनटीआर से भिड़ेंगे सैफ अली खान
Devara Part 1 Trailer: जूनियर एनटीआर, जान्हवी कपूर और सैफ अली खान स्टारर फिल्म देवरा पार्ट 1 का धमाकेदार ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है. वीडियो में एनटीआर जबरदस्त एक्शन करते दिखाई दे रहे हैं.
Devara Part 1 Trailer: देवरा पार्ट 1, साल 2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. कोराताला शिवा की ओर से निर्देशित इस फिल्म से जान्हवी कपूर टॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू कर रही हैं. वहीं सैफ अली खान विलेन की भूमिका में नजर आ रहे हैं. कई रोमांचक टीजर और रोमांटिक गानों के बाद आज फाइनली मेकर्स ने धमाकेदार ट्रेलर रिलीज कर ही दिया. इसमें एनटीआर जबरदस्त एक्शन करते दिखाई दे रहे हैं.
देवरा पार्ट 1 के ट्रेलर में क्या कुछ है खास
कोस्टल एरिया में सेट, देवरा पार्ट 1 का ट्रेलर दर्शकों को हाई-ओक्टेन सीन्स के साथ मजबूत कहानी और मनोरंजक क्षणों की रोलर-कोस्टर राइड देता है. ट्रेलर से, यह स्पष्ट है कि जूनियर एनटीआर का कैरेक्टर काफी इंटेंस होने वाला है. उनसे सारे लोग डरते हैं. उनकी कहानियों ने समंदर में तूफान ला दिया है. सैफ उर्फ भैरा नाम का विलेन उसे रोकने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है. फिर एक ट्विस्ट आता है कि देवरा का एक बेटा भी है, जो भी उसके जैसा ही दिखता है, लेकिन वह अपने पिता की तरह साहसी और निडर नहीं है.
देवरा के ट्रेलर में इन डायलॉग्स ने खूब बटोरी लाइमलाइट
159 सेकंड के ट्रेलर की शुरुआत ऐसे लोगों के एक ग्रुप से होती है, जिनसे हर कोई डरता है. जब एक व्यक्ति दूसरे से पूछता है कि वे कौन हैं, तो वह सैफ अली खान के चरित्र की ओर इशारा करता है. बाद में बैकग्राउंड में सुना जाता है, “कोई जाति नहीं थी, कोई धर्म नहीं. डर एक ऐसी चीज थी जिसे वे कभी नहीं जानते थे.” वह अंत में कहते हैं, “आंखें जो साहस के अलावा कुछ नहीं जानती थीं, पहली बार भय से भर गईं.” ट्रेलर आगे चेतावनी देता है, “यह खून से लिखी लाल सागर की कहानी है.”
देवरा पार्ट 1 में कब सिनेमाघरों में होगी रिलीज
तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू कर रही जान्हवी कपूर हर सीन में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. फैंस पहले ही जूनियर एनटीआर के साथ उनकी केमिस्ट्री की तारीफ कर चुके हैं. फिल्म में श्रुति मराठे, साई भारद्वाज, प्रकाश राज, श्रीकांत और शाइन टॉम चाको जैसे कलाकार भी शामिल है. वहीं मूवी का संगीत अनिरुद्ध रविचंदर की ओर से तैयार किया गया है, जबकि ए श्रीकर प्रसाद ने सिनेमैटोग्राफी को संभाला है, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि फिल्म कई बेहतरीन सीन्स देखने को मिलेंगे. मूवी 26 सितंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.
Also Read- Devara part 1: फिल्म ‘देवारा’ से सैफ अली खान का धांसू लुक हुआ रिवील, सोशल मीडिया पर मचा रहा है धमाल