19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Devara part 1: फिल्म की रिलीज को लेकर बेहद नर्वस हैं साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर..बतायी ये है वजह

देवरा पार्ट वन का ट्रेलर लांच आज मुंबई में किया गया. इस दौरान फिल्म की स्टारकास्ट ने अपने अनुभवों को किया सांझा 

devara part 1 :पैन इंडिया फिल्म देवरा पार्ट वन का ट्रेलर आज मुंबई में लांच किया गया. इस फिल्म में साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर के साथ बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान और जाह्नवी कपूर भी अहम् भूमिका में हैं. इस फिल्म की रिलीज को लेकर अभिनेता जूनियर एनटीआर ने कहा कि वह बेहद नर्वस हैं. ट्रेलर लांच  के दौरान उन्होंने बताया कि वह फिल्म की रिलीज को लेकर बेहद नर्वस हैं क्योंकि उनकी पिछली रिलीज फिल्म आरआरआर थी और उस फिल्म के छह सालों बाद उनकी कोई फिल्म रिलीज होने जा रही है. उन्होंने यह भी कहा कि उस फिल्म में उनके साथ रामचरण थे, लेकिन इस फिल्म में वह सोलो हीरो हैं. इस बात को कहने के साथ उन्होंने यह भी कहा कि उनकी पिछली फिल्म आरआरआर को जितना प्यार नार्थ इंडिया ने दिया था. उन्हें उम्मीद है कि देवरा को भी दर्शक उतना ही प्यार देंगे।वैसे देवरा पार्ट वन के एक्शन की चर्चा एक अरसे से हो रही है. इस ट्रेलर लांच में जूनियर एनटीआर ने कहा कि फिल्म के एक्शन दृश्यों के बारे में ज्यादा कुछ नहीं बता सकता हूं, लेकिन यह ज़रूर बताना चाहूंगा कि फिल्म के आखिर 40  मिनट में इतना जबरदस्त एक्शन है कि वह दर्शकों को रॉक कर देगा।मुझे मालूम है कि मेरे इस खुलासे से फिल्म के मेकर्स ज़रूर नाराज होंगे,लेकिन मैं दर्शकों को निराश नहीं करना चाहता हूं।=. वो इस सोच के साथ फिल्म देखने आये और फिल्म उनकी उम्मीदों पर खरी उतरे.


देवरा में जूनियर एनटीआर के लिए ये था अपीलिंग

 ट्रेलर लांच के दौरान जूनियर एनटीआर ने फिल्म के निर्देशक की तारीफ करते हुए कहा कि शिवा को मैं उस वक़्त से जानता हूं, जब वह लेखक थे. बतौर निर्देशक वह मेरी फिल्म का हिस्सा रहे हैं. निर्देशक बनने के बाद उनके प्रति मेरा सम्मान दिन ब दिन बढ़ता गया है.वह एक के बाद एक ब्लॉकबस्टर फिल्मों से जुड़े रहे हैं , लेकिन उनके लिए कहानी हमेशा ही सबसे महत्वपूर्ण रहती है. बस उन्हें सही माहौल और लोगों का साथ चाहिए ताकि वह अपने आईडिया को अच्छे से एक्सेल कर सके. मेरी फिल्म आरआरआर रिलीज हुई थी और वे इस फिल्म की कहानी को लेकर मेरे पास आये थे. आमतौर पर फिल्म का जो प्रोटागोनिस्ट होता है. वह लोगों में हिम्मत बांटता है , लेकिन इस फिल्म में वह हिम्मत नहीं बल्कि डर लोगों को दर्शा रहा है.मुझे देवरा के किरदार की सबसे खास बात यही है. 


जाह्नवी कपूर ने साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर को लेकर कही ये बात

अभिनेत्री जाह्नवी कपूर फिल्म देवरा से तेलुगु फिल्म में अपनी शुरुआत कर रही हैं. यह उनकी पहली फिल्म है. वह इसे घर वापसी जैसा करार देती है. इसके साथ ही उन्होंने इस फिल्म में अपने को एक्टर जूनियर एनटीआर को लेकर यहाँ तक कह दिया कि वह उनकी बहुत बड़ी फैन हैं और वह उनकी हर फिल्म में उनके साथ नजर आना चाहती हैं.जाह्नवी ने यह भी बताया कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्हें तारक सर से बहुत कुछ सीखने को मिला।इस फिल्म को उनके साथ करने के बाद उन्हें यह बात और समझ आ गयी कि उन्हें क्यों इतना महान अभिनेता कहा जाता है.


सैफ अली खान ने कहा यह फिल्म थिएटर वाली है

 अभिनेता सैफ अली खान इस पैन इंडिया फिल्म में खलनायक की भूमिका में नजर आएंगे। सैफ ने ट्रेलर लांच के दौरान यह बात कही कि फिल्म के ट्रेलर को देखकर आप इसके म्यूजिक, सिनेमेटोग्राफी को फील कर सकते हैं. यह एक बड़ी फिल्म है, जो थिएटर में ही देखी जानी चाहिए क्योंकि इन बड़ी फिल्मों का असली मजा थिएटर में ही है. मुझे उम्मीद है कि दर्शक इस अनुभव को याद रखेंगे. मैं तो इस फिल्म के ट्रेलर में ही इस बात को फील कर रहा हूँ.इस बात को कहने के साथ सैफ ने यह भी कहा कि यह उनकी पहली तेलुगु फिल्म है और फिल्म में अपना [पहला शॉट देते हुए वह बेहद नर्वस थे क्योंकि तेलुगु भाषा में बोलना आसान नहीं था लेकिन एनटीआर और निर्देशक शिवा चाहते थे कि वह इस फिल्म का हिस्सा बने और पिछले कुछ समय से साउथ वाले कमाल की फिल्में बना रहे हैं. मुझे लगा जुड़ना चाहिए.देवरा पार्ट 1 आगामी 27 सितम्बर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.


Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें