12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Devara Worldwide Box Office Collection: आखिर कितनी हुई जूनियर एनटीआर की फिल्म की टोटल कमाई, हिट हुई या फ्लॉप

देवरा पार्ट 1, जूनियर एनटीआर की पावरफुल परफॉर्मेंस के साथ, बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन कर रही है. फिल्म ने अब तक वर्ल्डवाइड Rs 360 करोड़ का कलेक्शन किया है और Rs 400 करोड़ के माइलस्टोन की ओर बढ़ रही है.

Devara Worldwide Box Office Collection: देवरा पार्ट 1, जिसमें जूनियर एनटीआर ने ड्यूल रोल निभाए हैं, और बॉलीवुड सितारे जान्हवी कपूर और सैफ अली खान ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं, अपने दूसरे हफ्ते में भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. फिल्म ने अब तक Rs 360 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर लिया है, जो फिल्म की मिली-जुली प्रतिक्रिया के बावजूद काफी सराहनीय है. 

देवरा पार्ट 1 ने भारत में कमाए 289 करोड़

समुद्री रोमांच से भरपूर यह ड्रामा, जिसे कोराटाला शिवा ने निर्देशित किया है, रिलीज के वक्त से ही मिली-जुली प्रतिक्रियाओं का सामना कर रहा है. एक वक्त ऐसा भी लगा कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो जाएगी, लेकिन दर्शकों ने इसे फिर से अपनाया और फिल्म ने अच्छा खासा कलेक्शन कर लिया. जूनियर एनटीआर की यह एक्शन एंटरटेनर फिल्म तेलुगू और हिंदी बाजारों में सबसे अच्छा प्रदर्शन कर रही है.

Devara Worldwide Box Office Collection
Devara review

हालांकि, तीसरे हफ्ते में इसे नई फिल्मों से कड़ी चुनौती मिलेगी. तमिल में “वेट्टैयन” अपना बिजनेस खत्म कर रही है, जबकि हिंदी बॉक्स ऑफिस पर “जिगरा” और “विक्की विद्या का वो वाला वीडियो” जैसी फिल्में देवरा को तगड़ी टक्कर देंगी. 

क्या देवरा Rs 400 करोड़ तक पहुंच पाएगी?

फिल्म के अब तक के आंकड़ों के अनुसार, देवरा का ग्लोबल कलेक्शन Rs 400 करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद है. भारत में Rs 237 करोड़ की शानदार शुरुआत करने के बाद, फिल्म ने अपने दूसरे वीकेंड में Rs 33.5 करोड़ की कमाई की. इसके बाद भी फिल्म ने अपने वीकडेज़ में मजबूत पकड़ बनाए रखी और सोमवार से बुधवार तक क्रमशः Rs 6.5 करोड़, Rs 5.75 करोड़, और Rs 5.25 करोड़ की कमाई की.कुल मिलाकर, देवरा पार्ट 1 ने 13 दिनों में भारत में Rs 289 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है और इसके दूसरे हफ्ते के अंत तक Rs 293 करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद है. 

विदेशी बाजारों से फिल्म ने अब तक लगभग Rs 71 करोड़ का कलेक्शन किया है, जो इसके अंतरराष्ट्रीय डिस्ट्रीब्यूशन डील को देखते हुए काफी अच्छा माना जा रहा है। फिलहाल, देवरा पार्ट 1 का कुल वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन Rs 360 करोड़ पर पहुंच चुका है।

क्या देवरा दशहरा की छुट्टी का फायदा उठा पाएगी?

देवरा पार्ट 1 में जूनियर एनटीआर एक ऐसे किरदार में नजर आते हैं, जिसे चार गांव में एक हीरो के रूप में पूजा जाता है और एक खलनायक के रूप में डर भी महसूस किया जाता है. फिल्म की कहानी उनके एक डाकू से क्राइम छोड़कर समाज सुधारक बनने के सफर को दिखाती है. उनके बेटे वारा की कहानी भी साथ-साथ चलती है, जो अपने पिता की विरासत से अलग अपनी पहचान बनाने की कोशिश करता है. 

देवरा के बारे में 

देवरा पार्ट 1 का अब तक का सफर इम्पैक्टफुल रहा है, और यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या फिल्म दशहरे की छुट्टी के दौरान अपने कलेक्शन में और बढ़ोतरी कर पाती है या नहीं। इसकी शानदार कहानी और जूनियर एनटीआर की दमदार एक्टिंग ने इसे एक पैन-इंडिया हिट बना दिया है.

Also read:Devara Hit or Flop: सिर्फ 7 दिन में ही फिल्म हीट, जानिए अब तक हुआ कितना प्रॉफिट 

Also read:कब रिलीज होगा ‘देवरा’ का दूसरा भाग, जूनियर एनटीआर ने बताया पूरा सच

Also read:साउथ के दमदार स्टार जूनियर एनटीआर की देवरा पार्ट 1 ने किया बम्पर कलेक्शन, स्त्री 2 को दी कड़ी टक्कर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें