Devoleena Bhattacharjee Baby: देवोलीना भट्टाचार्जी बनी मां, जानें बेबी बॉय हुआ गर्ल

Devoleena Bhattacharjee Baby: देवोलीना भट्टाचार्जी मां बन गई है. एक्ट्रेस ने बेटे का स्वागत किया है. टेलीविजन अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर एक क्यूट से पोस्ट के जरिए ये खुशखबरी फैंस संग शेयर की.

By Ashish Lata | December 19, 2024 12:15 PM

Devoleena Bhattacharjee Baby: देवोलीना भट्टाचार्जी और शानवाज शेख ने अपने पहले बच्चे का स्वागत किया. एक्ट्रेस ने बेबी बॉय को जन्म दिया है. देवोलीना ने इंस्टाग्राम पर इस खुशखबरी को शेयर किया. बिग बॉस 13 फेम ने लिखा, “हैलो वर्ल्ड! हमारा नन्हा फरिश्ता बेबी बॉय यहां है. 18.12.2024.

देवोलीना भट्टाचार्जी बनी मां

देवोलीना भट्टाचार्जी और उनके पति शानवाज शेख ने जैसे ही पोस्ट शेयर किया. टीवी जगत के बड़े स्टार्स ने उन्हें बधाई दी. आरती सिंह, पारस छाबड़ा, राजीव अदातिया, काजल पिसल ने बेबी को आशीर्वाद दिया. सुप्रिया शुक्ला ने लिखा, “आप दोनों को बधाई.. छोटे को ढेर सारा प्यार.” वहीं एक यूजर ने लिखा, ”हमारी देवोलिना मां बन गई है… उनके बेबी बॉय को देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता हूं.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”ओह बधाई हो दी. आखिरकार मैं मामा बन गया, आप दोनों के लिए बहुत खुश हूं! भगवान नन्हे को आशीर्वाद दें!!!” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”गोपी बहू मां बन गई है.”

देवोलीना ने कब की थी शादी

देवोलीना ने दिसंबर 2022 में अपने जिम ट्रेनर शानवाज शेख संग शादी के बंधन में बंधी. यह लोनावाला में एक कोर्ट वेडिंग थी, जिसमें सिर्फ करीबी दोस्त शामिल हुए थे. एक्ट्रेस ने इसी साल अगस्त में अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी. तस्वीरों में वह एक व्हाइट टी-शर्ट पकड़े नजर आईं, जिस पर लिखा था, “अब आप पूछना बंद कर सकते हैं.”

गोपी बहू बनकर पॉपुलर हुई थी देवोलीना

साथ ही एक बच्चे के पैरों के निशान भी थे. उन्होंने अपने पति और उनके पालतू कुत्ते के साथ तस्वीर भी खिंचवाई. जिसमें लिखा, “मां बनने की जर्नी का जश्न मना रही हूं.” वर्कफ्रंट की बात करें तो देवोलीना आखिरी बार ‘कूकी’ में नजर आई थीं. वह टेलीविजन शो ‘साथ निभाना साथिया’ में गोपी बहू का किरदार निभाने के लिए सबसे लोकप्रिय हैं, जो 2010 से 2017 तक टेलीकास्ट हुआ. उन्होंने ‘बिग बॉस 13’, ‘बिग बॉस 14’ और ‘बिग बॉस 15’ में भी भाग लिया था.

Also Read- Devoleena Bhattacharjee Birthday: गोपी बहू के छिपे टैलेंट के बारे में नहीं जानते होंगे, एक्ट्रेस नहीं, ये बनना चाहती थीं

Also Read- Devoleena Bhattacharjee: कौन है गोपी बहू के पति Shahnawaz Sheikh, जिसके साथ एक्ट्रेस ने लिए सात फेरे

Next Article

Exit mobile version