देवों के देव महादेव सीरियल के एक्टर मोहित रैना ने एक्ट्रेस सारा शर्मा के खिलाफ केस दर्ज कराया है और खुद इसकी पुष्टि भी की है. एक्टर ने सारा शर्मा और उनके तीन दोस्तों के खिलाफ मुंबई के गोरेगांव पुलिस स्टेशन में 6 जून को शिकायत दर्ज की गई थी. उन्होंने मोहित बचाओ नामक एक सोशल मीडिया अभियान शुरू किया, जिसमें दावा किया गया कि उनकी जान को खतरा है.
कौन हैं सारा शर्मा
सारा शर्मा वही हैं, जिन्होंने कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में दावा किया था कि मोहित रैना की जान खतरे में हैं उनका हाल सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) जैसा होगा. टीओआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, डीसीपी चैतन्य ने पुष्टि करते हुए इस बारे में कहा, ‘4 आरोपियों के खिलाफ गोरेगांव पुलिस में 6 जून को अदालत के आदेश पर धारा 156 (3) सीआरपीसी के तहत आईपीसी की धारा 384 के अंतर्गत अपराध दर्ज किया है. उनके खिलाफ दर्ज मामले के अनुसार, अभिनेत्री कथित तौर पर अभिनेता मोहित रैना से पैसे की उगाही कर रही है.
सोशल मीडिया पर मोहित रैना के खिलाफ चल रहा था अभियान
आपको बता दें एक्टर मोहित रैना को लेकर उनकी कथित शुभचिंतक सारा शर्मा ने सोशल मीडिया पर मोहित बचाओ अभियान की शुरुआत की थी. जिसके मुताबिक मोहित की जान को खतरा है. सुशांत सिंह राजपूत की तरह मोहित रैना की मौत हो सकती है. लेकिन समय के साथ मोहित के परिवार और खुद मोहित ने आगे आकर कहा कि मैं बहुत फिट और ठीक हूं. ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ और महादेव के अभिनेता ने हाल ही में कोरोना संक्रमित हुए थे हालांकि अब वह इससे उबर गए हैं.
कोरोना से ठीक हुए मोहित, इंस्टाग्राम पर दी जानकारी
उन्होंने इसकी जानकारी देते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा था- “पिछले हफ्ते कोविड-19 पॉजिटिव होने के बाद, मैं डॉक्टरों से इलाज करवा रहा हूं। हर दिन मैं मानवीय भावनाओं का एक सरगम देखता हूं। हम उनकी वजह से ठीक हैं। कम से कम हम घर के अंदर तो रह ही सकते हैं। आप लोगों से दूसरी तरफ मिलूंगा.”