Dhaakad Teaser Out:ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर दुश्मनों का खत्मा करती दिखी कंगना रनौत, एक्शन से भरपूर है टीजर

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत का स्पाई थ्रिलर एक्शन फिल्म धाकड़ का टीजर आज रिलीज हो गया है. टीजर में एक्ट्रेस जबरदस्त एक्शन करती दिखाई दी. फिल्म में कंगना के अलग-अलग लुक्स भी नजर आ रहे हैं जिससे लग रहा है कि वह फिल्म में स्पाई का रोल निभा रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2022 3:59 PM
an image

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपनी एक्टिंग से अक्सर फैंस का दिल जीतती है. उनकी सभी फिल्म को दर्शकों का बेशुमार प्यार मिलता है. अब एक्ट्रेस अपनी आगामी फिल्म धाकड़ के जरिए फैंस का दिल को छूने के लिए बिल्कुल तैयार है. कंगना की इस फिल्म को लेकर लंबे समय से बज बना हुआ है. आज कंगना की फिल्म धाकड़ (Dhaakad) का टीजर आज रिलीज हो गया है.

इस फिल्म के जरिए कंगना एक्शन थ्रिलर में डेब्यू कर रही हैं. फिल्म में अदाकारा एजेंट अग्नि नामक एक जासूस की भूमिका निभाती है, जो भेष बदलने में माहिर है और युद्ध में माहिर है. एक मिनट के टीजर ने कंगना एक्शन सीन करते दिख रही है. वीडियो में वह ताबड़तोड़ गोलियां चला रही है और दुश्मनों का खात्मा कर रही है. फिल्म में कंगना के अलग-अलग लुक्स भी देखने को मिल रहे हैं, जिससे लग रहा है कि वह फिल्म में स्पाई का रोल कर रही हैं.

टीजर में कंगना एक डायलॉग भी बोलती दिख रही हैं. वे कहती है, जिस्म से रूह अलग करना बिजनेस है मेरा… कंगना का जबरदस्त एक्शन अवतार आपने पहले कभी नहीं देखा होगा. कंगना ने अपने इंस्टाग्राम पर टीजर वीडियो शेयर किया. टीजर की शुरुआत एक अंधेरे कमरे में कंगना के साथ होती है, क्योंकि उन्हें अपने हैंडलर का फोन आता है. उसके बाद एक्शन हाई गियर में आ जाता है, उनका किरदार एजेंट अग्नि विभिन्न रूप और भेष बदलकर बुरे लोगों की पिटाई करता है. टीजर के बीच में टेक्स्ट में लिखा है, “लड़कों को सारी मस्ती क्यों करनी चाहिए?”

टीजर को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कंगना ने लिखा, “एक्शन…स्टाइल…थ्रिल…ऑल इन वन, एजेंट अग्नि यहां है !! मूवी 20 मई को रिलीज हो रही है.” यह फिल्म पहले 27 मई को रिलीज होने वाली थी. रिपोर्ट्स में कहा गया है कि कंगना फिल्म में सात अलग-अलग लुक में दिखेंगी और अपने सभी स्टंट और एक्शन सीक्वेंस भी करती नजर आएंगी. पिछले साल एक सोशल मीडिया पोस्ट में, कंगना ने दावा किया था कि फिल्म में एक ही एक्शन सीक्वेंस है, जिसकी लागत 25 करोड़ रुपये है. कंगना इस बात को लेकर मुखर रही हैं कि किस तरह से उन्होंने कहानी और एक्शन के मामले में फिल्म को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाने का इरादा किया है.

धाकड़ रजनीश ‘राजी’ घई द्वारा निर्देशित और दीपक मुकुट और सोहेल मकलई द्वारा निर्मित है. यह सोहम रॉकस्टार एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा कमल मुकुट, सोहेल मकलाई प्रोडक्शंस और एसाइलम फिल्मों के सहयोग से प्रस्तुत किया गया है. फिल्म में अर्जुन रामपाल, दिव्या दत्त और शाश्वत चटर्जी भी हैं.

Exit mobile version