20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhanush: खतरनाक एक्शन और थ्रिल से भरी फिल्म ‘रायन’: एक नई कहानी का आगाज!

धनुष की नयी फिल्म "रायन" का ट्रेलर एक्शन और थ्रिल से भरा है. धनुष ने इस फिल्म को डायरेक्ट भी किया है. फिल्म में खून-खराबे और इंटेंस सीन ऑडियंस को सरप्राइज करेंगे.

धनुष का नया अवतार

Dhanush: फिल्म “रायन” का ट्रेलर आ गया है और ये धनुष कि 50वीं फिल्म है. धनुष ने हमेशा अपने फैंस को कुछ नया दिया है और इस बार भी कुछ अलग लेकर आये हैं. उनका एक्शन-पैक्ड अवतार देखने लायक है.

एक्शन और थ्रिल का धमाका

रायन का ट्रेलर एक्शन और थ्रिल से भरा हुआ है. धनुष के एक्शन सीन देखने लायक हैं. ट्रेलर देखकर लगता है कि फिल्म में खून-खराबे की कमी नहीं होगी. धनुष के हार्डकोर एक्शन सीन और थ्रिलिंग मोमेंट्स ट्रेलर को और भी इंट्रेस्टिंग बनाते हैं.

कहानी की झलक

ट्रेलर से फिल्म की पूरी कहानी का पता नहीं चलता, पर यह जरूर लगता है कि यह एक रिवेंज ड्रामा होगी. धनुष एक पावरफुल और डेंजरस हीरो के रूप में नजर आते हैं जो विलन से भिड़ता है. उनका किरदार एक ऐसे आदमी का है जो किसी भी हद तक जा सकता है अपने दुश्मनों से बदला लेने के लिए.

Also read:किल और एनिमल का एक्शन भूल जाएंगे आप, जल्द ही आ रही है साउथ की ये बड़ी एक्शन फिल्म – ट्रेलर आउट

Also read:Dhanush:  ‘किल’ के बाद अब एक और धमाकेदार एक्शन फिल्म आ रही है सिनेमाघरों में

धनुष का निर्देशन

रायन को धनुष ने ही डायरेक्ट किया है. यह उनकी निर्देशन में पहली फिल्म है. धनुष ने सिर्फ एक्टिंग ही नहीं बल्कि निर्देशन में भी अपने टैलेंट का जादू दिखाया है.उन्होंने फिल्म के हर सीन को बहुत ही सावधानी और क्रिएटिव तरीके से शूट किया है.

 इंटेंस सीन और वॉयलेंस

ट्रेलर में कुछ ऐसे इंटेंस सीन हैं जो पहली बार देखने को मिलते हैं. फिल्म में काफी वॉयलेंस और डार्क मोमेंट्स हैं जो ऑडियंस को शॉक कर देंगे. धनुष ने एक्शन सीन को रियलिस्टिक बनाने के लिए बहुत मेहनत की है.

एंडिंग का सरप्राइज

ट्रेलर के अंत में कुछ ऐसा दिखाया गया है जो ऑडियंस को सरप्राइज कर देगा. यह फिल्म और भी इंट्रेस्टिंग लगती है और लोग इसे देखने के लिए बेसब्र हैं. ट्रेलर देखकर लगता है कि फिल्म में कुछ अनएक्सपेक्टेड ट्विस्ट और टर्न्स होंगे जो फिल्म को और भी एक्साइटिंग बनाएंगे.

हिंदी डब्ड वर्शन

इस बार फिल्म का हिंदी डब्ड वर्शन भी बहुत अच्छा है. एआर रहमान का म्यूजिक फिल्म को और भी जबरदस्त बनाता है. धनुष की एक्टिंग और निर्देशन दोनों ही लाजवाब हैं. हिंदी वर्शन में भी धनुष के डायलॉग्स और एक्टिंग का असर कम नहीं होता.

Also read:किसी बॉलीवुड हीरोइन से कम नहीं है ये स्टार किड, सोशल मीडिया पर बटोर रही हैं खूब सुर्खिया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें