9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Idol 13: 50 साल में इतने बदल गए धर्मेंद्र- मुमताज, ‘मैं तेरे इश्क’ सॉन्ग को दोनों ने यूं किया रीक्रिएट

'इंडियन आइडल 13' का नया प्रोमो सामने आया है. इसमें शो के होस्ट आदित्य नारायण एक्ट्रेस मुमताज का धमाकेदार इंट्रोडक्शन देते है. आदित्य कहते है, आज रचेगा इतिहास दो कारणों से. पहला ये दोनों 50 साल बाद साथ में पहली बार नजर आ रहे है

Indian Idol 13: सिंगिंग रियालिटी शो ‘इंडियन आइडल 13’ (Indian Idol 13) दर्शकों को काफी पसन्द आता है. शो में हर हफ्ते कंटेस्टेंट का हौसला अफजाई के लिए सेलेब्स आते है. इस हफ्ते बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस मुमताज और बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र शो में चार चांद लगाएंगे. करीब 50 साल बाद इस आइकॉनिक जोड़ी को दर्शक एक साथ फिर से देख पाएंगे. शो का नया प्रोमो सामने आया है.

‘इंडियन आइडल 13’ में मुमताज- धर्मेंद्र

‘इंडियन आइडल 13’ का नया प्रोमो सामने आया है. इसमें शो के होस्ट आदित्य नारायण एक्ट्रेस मुमताज का धमाकेदार इंट्रोडक्शन देते है. आदित्य कहते है, आज रचेगा इतिहास दो कारणों से. पहला ये दोनों 50 साल बाद साथ में पहली बार नजर आ रहे है. हिन्दी सिनेमा के दो दिग्गज स्टार. इन्होंने साथ में दो फिल्में की है लोफर और झील के उस पार. दोनों 1973 में आई थी. साथ ही आदित्य बताते है कि मुमताज किसी शो में नहीं जाती. पहली बार अपनी मर्जी से अपनी फेवरेट सिंगर से मिलने आई है शो पर.

इस गाने को धर्मेंद्र औऱ मुमताज ने किया रिक्रिएट

प्रोमो में कंटेस्टेंट देबोस्मिता फिल्म लोफर का गाना मैं तेरे इश्क में गाती दिख रही है. इस गाने को एक बार फिर से ‘इंडियन आइडल 13’ में धरमजी और मुमताज मिलकर रिक्रिएट करते दिखे. दोनों की केमिस्ट्री देखकर आप भी उनके दीवाने हो जाएंगे. हिमेश कहते है, ऐसा लग रहा था कि हम उस शॉट में पहुंच गए है. आदित्य कहते है, 50 साल बाद इस पल को फिर से बनाया गया है और यह सुंदर है. वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. इसपर यूजर्स दिल वाला इमोजी बनाकर कमेंट कर रहे है.


माधुरी दीक्षित भी आ चुकी है शो पर

कुछ हफ्ते पहले माधुरी दीक्षित इंडियन आइडल 13 में नजर आई थी. एक्ट्रेस ने अपने पॉपुलर गाने चोली के पीछे क्या है पर शानदार डांस किया था. उनका डांस देखकर हिमेश रेशमिया भी स्टेज पर आकर डांस करने लगते है. बता दें कि ये गाना फिल्म खलनायक का है, जो साल 1993 में आई थी. एक्ट्रेस पिछली बार रियलिटी शो झलक दिखला जा 10 में जज के रूप में नजर आई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें