14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धीरज धूपर ने Kundali Bhagya को कहा अलविदा, ये एक्टर लेगा उनकी जगह, जानें लेटेस्ट अपडेट

Dheeraj Dhoopar quits Kundali Bhagya: टीवी शो कुंडली भाग्य में करण लूथरा का रोल निभाने वाले धीरज धूपर ने शो को अलविदा कह दिया है. शो में उन्हें शक्ति अरोड़ा रिप्लेस कर रहे है.

Dheeraj Dhoopar quits Kundali Bhagya: कुंडली भाग्य फेम एक्टर धीरज धूपर के फैंस के लिए बुरी खबर है. धीरज ने कुंडली भाग्य शो छोड़ दिया है और उनकी जगह शक्ति अरोड़ा ले रहे है. धीरज काफी लंबे समय से शो से जुड़े हुए थे. वो करण लूथरा का किरदार निभाते थे और उनकी जोड़ी श्रद्धा आर्या के साथ काफी जमती है. प्रीता और करण की केमेस्ट्री की शो में देखने लायक होती है.

धीरज धूपर ने छोड़ा कुंडली भाग्य

धीरज धूपर की लोकप्रियता कुंडली भाग्य से काफी हुई है. आज उन्हें फैंस करण के नाम से बखूबी जानते है. टेलीचक्कर की एक रिपोर्ट के अनुसार, ‘हां, धीरज ने आगे बढ़ने का फैसला किया है. हम उनके भविष्य के प्रयासों में उनके अच्छे भाग्य की कामना करते है. हम शक्ति को अपने साथ पाकर खुश है. हम बदलाव को समायोजित करने के लिए कहानी पर काम कर रहे है.

शक्ति अरोड़ा बनेंगे करण लूथरा

कुंडली भाग्य में अब करण लूथरा का रोल शक्ति अरोड़ा निभाने वाले है. शक्ति शो मेरी आशिकी तुमसे ही से काफी लोकप्रिय हुए थे. पिछली बार वो सीरियल सिलसिला बदलते रिश्तों का में देखा गया था. ये शो साल 2019 में खत्म हो गया था. वो करीब तीन साल बाद टीवी पर वापसी कर रहे है. अब शो में उनके आने से क्या नया ट्विस्ट आएगा ये देखने लायक होगा.

Also Read: कुंडली भाग्य की प्रीता ने लेटेस्ट फोटोज में फ्लॉन्ट किया चूड़ा, शार्ट ड्रेस में एक्ट्रेस ने दिए जमकर पोज
पिता बनने वाले है धीरज

कुछ महीने पहले धीरज धूपर ने फैंस को बताया था कि वो पिता बनने वाले है. उनकी पत्नी विन्नी अरोड़ा मां बनने वाली है. कपल ने एक पोस्ट के जरिए ये गुड न्यूज फैंस को दी थी. बता दें कि धीरज और विन्नी ने साल 2016 में शादी की थी और ये उनका पहला बच्चा होगा. कपल अक्सर एक-दूसरे के साथ रोमांटिक पोस्ट और वीडियोज शेयर करते रहते है.

करण औऱ प्रीता की जोड़ी

कुंडली भाग्य में धीरज धूपर और श्रद्धा आर्या की जोड़ी को बेस्ट जोड़ी फैंस मानते है. ये ऑनस्क्रीन जोड़ी साथ में अक्सर वीडियोज और तसवीरों से फैंस को ट्रीट देते रहते है. धीरज को इंस्टाग्राम पर काफी फैन फॉलो करते है. इंस्टा पर उन्हें 4 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते है. वहीं, अब एक्टर शक्ति को शो में दर्शक कितना पसन्द करते है, ये देखने वाली बात होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें