9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhoom 4: रणबीर कपूर की नई लुक देख फूटा फैन्स का गुस्सा, इंटरनेट पर जम कर हुए ट्रोल

रणबीर कपूर का नया लुक इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है, फैंस का मानना है कि ये लुक "धूम 4" के लिए हो सकता है, हालांकि इस पर कोई पुष्टि नहीं हुई है.

Dhoom 4: रणबीर कपूर का लेटेस्ट हेयरस्टाइल इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है.फैंस कयास लगा रहे हैं कि ये उनके आने वाले फिल्म “धूम 4” के लिए नया लुक हो सकता है.हालांकि इस पर कोई ऑफिशियल पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन खबरें हैं कि YRF ने उन्हें इस एक्शन फिल्म के लीड रोल के लिए साइन किया है. आइए जानते हैं कि नेटिजन्स और क्रिटिक्स ने इस नए लुक पर क्या प्रतिक्रिया दी है. 

रणबीर कपूर का नया लुक वायरल

सब कुछ तब शुरू हुआ जब फेमस हेयर स्टाइलिस्ट आलिम हकीम ने अपने इंस्टाग्राम पर रणबीर कपूर का नया लुक शेयर किया. काले अनबटन शर्ट में रणबीर काफी डैपर दिख रहे थे, लेकिन सबसे ज़्यादा ध्यान उनके नए हेयरस्टाइल पर गया. उनका स्लिक-बैक लुक लोगों को “धूम 2” में ऋतिक रोशन के अवतार की याद दिला रहा था। फैंस इस लुक से काफी इंप्रेस हुए, लेकिन क्रिटिक्स ने मिली-जुली प्रतिक्रिया दी.

Dhoom 4
Ranbir kapoor

फैंस का रिएक्शन: धूम मचाएगा या गिरावट?

जब रणबीर का नया लुक वायरल हुआ, तो फैंस ने कहा, “लग रहा है बॉक्स ऑफिस पर भी धूम मचेगी!” वहीं, कुछ लोगों का मानना था कि ये “धूम” फ्रैंचाइज की गिरावट है और वो चाहते थे कि ऋतिक रोशन या आमिर खान अपने किरदारों में वापसी करें. एक यूजर ने कहा, “रणबीर अच्छे एक्टर हैं, लेकिन वो एक्शन हीरो नहीं हैं.

धूम 4 में रणबीर का शामिल होना

रणबीर कपूर के इस लुक के बाद फैंस की उम्मीदें बढ़ गई हैं कि वो “धूम 4” में नजर आ सकते हैं. हालांकि, कई लोगों का मानना है कि फिल्म की सफलता उनके एक्टिंग स्किल्स पर निर्भर करेगी. क्रिटिक्स ने कहा, “रणबीर ने ‘एनिमल’ में शानदार काम किया, लेकिन वो एक्शन हीरो के रूप में उतने फिट नहीं लगते. 

क्या यह धूम फ्रैंचाइज के लिए सही कदम?

कुछ फैंस ने इस बात पर ज़ोर दिया कि रणबीर के शामिल होने से फ्रैंचाइज की रफ्तार धीमी पड़ सकती है. उन्होंने कहा कि “धूम 2” और “धूम 3” जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के बाद, फैंस को ऋतिक या आमिर की वापसी की उम्मीद थी। लेकिन रणबीर का यह नया अवतार देखने के बाद, कुछ लोगों का कहना है कि “धूम 4” का बॉक्स ऑफिस पर क्या हाल होगा, यह देखने वाली बात होगी. 

रणबीर के आने वाले प्रोजेक्ट्स

रणबीर कपूर के पास इस समय कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं. वो “लव एंड वार” में आलिया भट्ट और विक्की कौशल के साथ नजर आएंगे. इसके अलावा, “ब्रह्मास्त्र पार्ट 2” और “एनिमल पार्क” जैसी बड़ी फिल्में भी उनके पाइपलाइन में हैं. फैंस को उनके इन प्रोजेक्ट्स का बेसब्री से इंतजार है.

Also read:Dhoom 4: क्या रणबीर और श्रद्धा फिर आयेंगे साथ, फैंस ने दीपिका पादुकोण और तृप्ति डिमरी को लेने की की डिमांड

Also read:Dhoom 4 में ‘धूम’ मचाएंगे रणबीर कपूर, अभिषेक बच्चन और उदय चोपड़ा का कटा पत्ता, ये है लेटेस्ट अपडेट

Also read:Dhoom 4 में एक्शन करते दिखेंगे रणबीर कपूर? इस अफवाह पर एक्टर ने तोड़ी चुप्पी, कही ये बात

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें