21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ajay Devgn के साथ ये अभिनेत्री करने वाली हैं ओटीटी डेब्यू के साथ कमबैक, Dhoom में दिखा चुकी हैं अपना जलवा

Esha Deol to make digital debut with ajay devgn web series rudra the edge of darkness actress confirmed through her social media account: अजय देवगन की वेब सीरीज Rudra The Edge Of Darkness काफी ज्यादा चर्चा में बनी हुई है. हर कुछ वक्त में सीरीज से जुड़ी कोई न कोई अपडेट सामने आ रही है. अब खबर है कि इस सीरीज के साथ बॉलीवुड से लगभग गायब हो चुकीं एक एक्ट्रेस भी कमबैक करने वाली हैं.

अजय देवगन की वेब सीरीज Rudra The Edge Of Darkness काफी ज्यादा चर्चा में बनी हुई है. हर कुछ वक्त में सीरीज से जुड़ी कोई न कोई अपडेट सामने आ रही है. अब खबर है कि इस सीरीज के साथ बॉलीवुड से लगभग गायब हो चुकीं एक एक्ट्रेस भी कमबैक करने वाली हैं.

Esha Deol करने वाली हैं अपना कमबैक

दरअसल बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा देओल (Esha Deol) इस वेब सीरीज के जरिए अपना डिजिटल डेब्यू करने जा रही हैं. माना जा रहा है कि सीरीज में ईशा अजय की पत्नी/गर्लफ्रेंड का रोल करते नजर आएंगी. ये वेब सीरीज ना केवल अजय बल्कि ईशा की भी डेब्यू वेब सीरीज होगी.

खुद ईशा ने दी जानकारी

ईशा देओल ने खुद अपने कमबैक की जानकारी फैंस के साथ शेयर की है. ईशा देओल ने हाल ही में ट्वीट करके फैंस बताया है कि रुद्र मेरी डेब्यू वेबसीरीज है. वह भी नायाब एक्टर अजय देवगन के अपॉजिट, जो कई फिल्मों में मेरे को-स्टार रह चुके हैं. इस ट्वीट से साफ है कि सीरीज में ईशा की एंट्री फाइनल हो चुकी है. फैंस अब रुद्र को लेकर और भी ज्यादा उत्साहित होने वाले हैं. अजय की ये सीरीज हॉलीवुड की हिट टीवी सीरीज ‘लूथर’ (Luther) का हिंदी रीमेक बताई जा रही है.

दो सालों बाद हो रही है ईशा का कमबैक

वर्क फ्रंट की बात करें तो ईशा (Esha Deol) को आखिरी बार साल 2019 में फिल्म ‘केकवॉक’ में देखा गया था. ये एक शॉर्टफिल्म थी. ईशा (Esha Deol) ने अजय देवगन (Ajay Devgn) के साथ फिल्म ‘मैं ऐसा ही हूं’, ‘एलओसी कारगिल’ और ‘युवा’ में काम किया है

स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज होगी अजय देवगन की भुज

भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया के निर्माताओं ने आखिरकार अपनी युद्ध ड्रामा फिल्म की रिलीज की तारीख का खुलासा कर दिया है. अजय देवगन, सोनाक्षी सिन्हा, संजय दत्त, शरद केलकर, एमी विर्क, और अधिक अभिनीत, फिल्म सीधे 13 अगस्त को स्ट्रीमिंग दिग्गज डिज़नी + हॉटस्टार वीआईपी पर रिलीज़ होगी, जो स्वतंत्रता दिवस से दो दिन पहले है.

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें