15.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ध्वनि भानुशाली व्‍हाइट गाउन में दिखीं बेहद बोल्‍ड, समंदर किनारे सिंगर का हॉट अंदाज वायरल, PHOTOS

dhvani bhanushali in white transparent dress photos viral on social media latest photoshoot singer and actress maldives bold photo fans comment bud : सिंगर ध्वनि भानुशाली (Dhvani Bhanushali) ने अपनी आवाज का ऐसा जादू बिखेरा है कि सभी उनके फैन हो गए. वो रीयल लाइफ में भी काफी बोल्‍ड और स्टाइलिश है. अब उनका एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक्‍ट्रेस व्‍हाइट गाउन में समंदर किनारे दिलकश पोज देती नजर आ रही हैं.

Dhvani Bhanushali Bold Photo : सिंगर ध्वनि भानुशाली (Dhvani Bhanushali) ने अपनी आवाज का ऐसा जादू बिखेरा है कि सभी उनके फैन हो गए. वो रीयल लाइफ में भी काफी बोल्‍ड और स्टाइलिश है. अब उनका एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक्‍ट्रेस व्‍हाइट गाउन में समंदर किनारे दिलकश पोज देती नजर आ रही हैं. डीप नेक गाउन उनके इस लुक को और खूबसूरत बना रहा है. वह ओपन हेयर लुक में बेहद ग्‍लैमरस दिख रही हैं. इस तसवीर पर लोग ताबड़तोड़ लाइक्‍स और कमेंट कर रहे हैं.

इस तसवीर को शेयर करते हुए ध्‍वनि भानुशाली ने खूबसूरत कैप्‍शन भी लिखा है. एक यूजर ने लिखा,’ आओ हुजूर वाली तसवीर.’ एक और यूजर ने लिखा,’ बेबी गर्ल.’ एक और यूजर ने लिखा,’ आपने तापमान बढ़ा दिया.’ एक और यूजर ने लिखा,’ हैलो मैम क्‍या मुझे आपका रिप्‍लाई मिल सकता है.’ इस तसवीर पर लोग दिल और आग वाला इमोजी भी शेयर कर रहे हैं.

ध्वनि भानुशाली इंस्टाग्राम पर भी काफी एक्टिव रहती है. ध्वनि के फैंस की लंबी लिस्ट है. इंस्टाग्राम पर भी उन्हें लाखों लोग फॉलो करते हैं. बता दें कि ध्‍वनि ने सिर्फ 13 साल की उम्र से ही गाना शुरू कर दिया था. सिंगिंग के अलावा ध्वनि की रुचि मॉडलिंग में भी है. साल 1998 में जन्मीं ध्वनि रैंप और प्रॉडक्ट्स के लिए भी मॉडलिंग भी कर चुकी हैं.

Also Read: हिना खान ब्‍लू जंपसूट में दिखीं बेहद बोल्‍ड, फैंस ने कमेंट में लिखा,’ किसी का कमेंट आप…’

बता दें कि, बीते दिनों ही गुरु रंधावा और ध्वनि भानुशाली का नया गाना ’बेबी गर्ल’ (Baby Girl) रिलीज हुआ था. इस गाने को रेमा डिसूजा ने कोरियोग्राफर किया था जबकि इसे गुरु और ध्वनि ने गाया है. बेबी गर्ल को टी-सीरीज के भूषण कुमार द्वारा प्रोड्यूस किया था. बता दें कि गुरु और ध्वनि दोनों ही पॉपुलर सिंगर है और एक साथ कई गाने भी गा चुके हैं. गुरु और ध्वनि का गाना ‘इशारे तेरे’ भी काफी फेमस हुआ था. वहीं, ये गाना रिलीज के साथ ही होते ही यूट्यूब पर छा गया है.

आपको बता दें ध्वनि ने 2018 में अपना पहला गीत लांच किया था, और दो साल से कम समय में ही उन्होंने सफलता पा ली है. अगले साल, वह एक संगीत कलाकार के रूप में अपनी रचनात्मकता के लिए एक अलग पक्ष दिखाने का वादा करती है. चाहे वह बॉलीवुड के गाने हों या “दिलबर” या “वैस्ट” जैसे पॉप सिंगल्स, उन्होंने कई हिट फिल्मों में गाने गाए हैं. लॉकडाउन के बारे में ध्वनि कहती हैं, ऐसे वक्त में उन्हें एक समग्र कलाकार के रूप में अपने कौशल को चमकाने का मौका दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें