29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhvani Bhanushali:ध्वनि भानुशाली ने बताया कि कब उन्होंने सिंगर के साथ एक्ट्रेस बनने का लिया फैसला

बीते दो दशक में सिंगर से एक्टर बने लोगों को सफलता बहुत कम मिली है, लेकिन इस इंटरव्यू में ध्वनि भानुशाली ने बताया कि उन्हें विश्वास है कि वह सिंगिंग के साथ एक्टिंग में भी सफल रहेंगी .

dhvani bhanushali:सिंगर से एक्टर बनने की लंबी फेहरिश्त में जल्द ही सिंगर ध्वनि भानुशाली का नाम भी जुड़ने वाला है. ध्वनि फिल्म ‘कहां शुरू कहां खत्म’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत करने जा रही हैं. 20 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.एक्टिंग,उससे जुड़ी तैयारियों और इस फिल्म की शूटिंग से जुड़े अनुभवों पर उन्होंने उर्मिला कोरी से बात की. पेश है बातचीत के प्रमुख अंश

एक्टिंग का ख्याल कब जेहन में आया था?

मुझे हमेशा से ही दोनों ही करना था. जैसे कि सभी को पता है कि पॉप स्टार भी एक्टिंग करते हैं, तो मैं भी वह चाहती थी. मैं पूरा पैकेज बनना चाहती हूं. उस रास्ते पर चल चुकी हूं. उम्मीद करती हूं कि जब दर्शक मेरी फिल्म देखें तो उन्हें सिंगिंग के साथ-साथ मेरी एक्टिंग भी पसंद आये.

फिल्म एक्टिंग करते हुए सबसे बड़ी चुनौती आपके के लिए क्या थी?

मैंने अपने म्यूजिक वीडियो में एक्टिंग की है, लेकिन वहां पर मैं ध्वनि भानुशाली की तरह ही परफॉर्म करती हूं. पूरा कॉन्सेप्ट मेरा होता है. किस तरह से वहां पर शूट होगा. सब मैं ही डिसाइड करती हूं, लेकिन फिल्म में आपको किरदार बनना पड़ता है. आपको खुद में वह इमोशन कहानी के अनुसार लाना पड़ता है. शूटिंग करते हुए निर्देशक के विजन को भी समझना पड़ता है. यही वजह थी कि मैंने शूटिंग को ज्वाइन करने से पहले बहुत सारा वर्कशॉप किया. थिएटर से भी जुड़ी. उसमें एनएसडी से भी एक्टर जुड़े थे. उनसे भी बहुत कुछ सीखने को मिला. मैंने पिछले दो साल से इसकी तैयारी की थी.

लक्ष्मण उतेकर का इस फिल्म से क्या जुड़ाव रहा है?

वह पहले दिन से ही इस फिल्म से जुड़े हुए हैं. वह फिल्म के राइटर टीम से जुड़े थे.एक लड़की भीगी भागी सी जो गाना है, वह उन्होंने ही शूट किया था. शूटिंग शुरू होने से पहले भी उन्होंने मुझे बहुत गाइड किया था.

सेट पर पहला दिन याद है?

बहुत ही अच्छी तरह से मुझे अपने सेट का पहला दिन याद है. मेरा पूरा परिवार आया हुआ था. जब शॉट देने की बारी आयी,तो मैं थोड़ी नर्वस हो गयी थी. उस वक्त लक्ष्मण सर ने कहा कि बड़े-बड़े एक्टर्स भी घबरा जाते हैं. रिलैक्स करो. सांस ले लो. अगर शॉट अच्छा नहीं हुआ, तो हम रीटेक कर लेंगे, लेकिन तुम प्रेशर लेकर कमरे के सामने मत जाओ. इसके बाद मैंने शॉट दे दिया.

आंकड़ों पर जायें, तो सिंगर से एक्टर बने लोगों को सफलता हालिया दशक में नहीं मिली है. क्या यह आंकड़े आपको प्रेशर देते हैं?

मैं ओवर कॉन्फिडेंस होकर नहीं बोल रही हूं, लेकिन मैंने बहुत मेहनत की है और आगे भी बहुत मेहनत करने वाली हूं. मुझे लगता है कि मैं सिंगर और एक्टर दोनों के तौर पर सफल रहूंगी.

सिंगर वाली आपकी पहचान क्या इस फिल्म को भी फायदा पहुंचायेगी?

फिल्म कहां शुरू कहां खत्म के प्रमोशन के लिए मैं हर जगह जा रही हूं. लोगों से ज्यादा से ज्यादा बातें कर रही हूं. इस दौरान मैंने यह भी महसूस किया कि मुझे कितने लोग जानते हैं. यह बात मुझे पहले पता नहीं थी. हालांकि, मुझे लोग यंगेस्ट पॉप सेंसेशन कहते थे, लेकिन मैं उस बात को ज्यादा सीरियस नहीं लेती थी. मुझे लगता था, बस ऐसे ही मुझे टैग दे दिया गया है, लेकिन अब जब मैं लोगों का प्यार सामने से देख रही हूं, तो मुझे बहुत ही अच्छा लग रहा है. उम्मीद है कि वह दर्शक के तौर पर मेरी फिल्म भी देखने जायेंगे.

एक्टिंग में आप किसके काम को बेहद पसंद करती हैं?

वहीदा रहमान बहुत पसंद हैं. करीना कपूर खान को भी मैं बहुत ज्यादा एडमायर करती हूं. उनके साथ फिल्म भी करना चाहती हूं. निर्देशक में इम्तियाज अली मेरे पसंदीदा निर्देशक हैं.

आपकी सफलता का श्रेय अक्सर आपके निर्माता पिता विनोद भानुशाली को दे दिया जाता है ?

इंडस्ट्री से मेरे पिता के जुड़े होने की वजह से मेरा संघर्ष उतना नहीं रहा है जितना किसी आम लड़की का होता था. हां, मैंने मेहनत बहुत की है, लेकिन कई बार लोग मेरी मेहनत को भी दरकिनार कर देते हैं और कहते हैं कि सब कुछ मेरे पापा की वजह से है, लेकिन सच कहूं तो मैं इन सब बातों का कोई लोड नहीं लेती हूं. मैं सिर्फ उन लोगों को यह बात कहना चाहूंगी कि अगर मैं सिर्फ अपने पापा की वजह से इंडस्ट्री में होती, तो मैं पिछले पांच साल से इस इंडस्ट्री में टिकी नहीं रहती थी. मेरे गाने चले हैं. लोगों को उसका इंतजार रहता है, तो कुछ तो काबिलियत मेरी सिंगिंग में भी होगी.

पांच सालों में आपके करियर में सबसे मुश्किल वक्त कौन-सा था?

सबसे मुश्किल वक्त कोविड था. मेरे गाने बहुत चल गये थे, लेकिन मैं उसका ठीक उपयोग नहीं कर पायी थी. कितने सारे मेरे स्टेज शो लाइनअप थे, लेकिन मैं कहीं नहीं जा पायी थी. मैं बताना चाहूंगी कि मैंने कोविड के दौरान ही एक्टिंग करने के बारे में सोचा था.

सिंगिंग और एक्टिंग को किस तरह से मैनेज कर रही हैं?

बहुत मुश्किल है. दोनों चीज करना साथ में बहुत ही मुश्किल है. मैं बहुत कम सोती हूं. मैं बहुत ज्यादा काम करती हूं, लेकिन मुझे इससे शिकायत नहीं है. मैं इस फेज को बहुत इंजॉय कर रही हूं.

एक्ट्रेस बनने का मतलब है कि आपको हमेशा सुंदर दिखना है, तो क्या यह प्रेशर आप पर आया है?

हां, आया है. मैं बहुत ही सिंपल लड़की हूं. मैं घाटकोपर से हूं. कभी-कभी मेरे लिए फैशन बहुत ही मुश्किल हो जाता है. इंडस्ट्री में मेरी कोई दोस्त नहीं है. मेरे सारे दोस्त घाटकोपर से ही हैं. नॉर्मल कपड़े खरीदती थी. ब्रांड बहुत सालों बाद मैं पहनना शुरू किया, तो वह फैशन का सेंस इस तरह से मेरे अंदर है नहीं. कई बार लोग मुझसे कहते हैं कि क्या पहना है. मैं साफ कह देती हूं कि मुझे अच्छा लग रहा है ब्रो. मुझे ब्रांड से कुछ लेना देना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें