26.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dia Mirza Birthday: मिस एशिया पैसिफिक से UN एंबेसडर बनने तक का सफर, जानें उनके जीवन के अनसुने किस्से

दिया मिर्जा ने फिल्मों और समाजसेवा में अपनी खास पहचान बनाई है. उनके 43वें जन्मदिन पर जानें उनकी जिंदगी से जुड़े खास किस्से और योगदान.


Dia Mirza Birthday: बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा और समाजसेवी दिया मिर्जा 9 दिसंबर को अपना 43वां जन्मदिन मना रही हैं. दिया का जन्म 9 दिसंबर 1981 को हैदराबाद में एक जर्मन-बंगाली परिवार में हुआ था. उनके पिता फ्रैंक हैंडरिच जर्मन ग्राफिक्स और आर्किटेक्ट डिजाइनर थे, जबकि मां दीपा मिर्जा इंटीरियर डिजाइनर और लैंडस्केप आर्टिस्ट हैं. दिया ने अपनी स्कूलिंग हैदराबाद के विद्यारण्या हाई स्कूल और नासर स्कूल से पूरी की. इसके बाद उन्होंने अंबेडकर ओपन यूनिवर्सिटी, हैदराबाद से बैचलर ऑफ आर्ट्स में ग्रेजुएशन किया.

मॉडलिंग से लेकर मिस एशिया पैसिफिक तक का सफर


कॉलेज के दिनों में दिया ने एक मीडिया फर्म में मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव के तौर पर काम किया. इस दौरान उन्होंने कई बड़े ब्रांड्स जैसे लिप्टन, वॉल्स आइसक्रीम और इमामी के लिए प्रिंट और टीवी एड्स में मॉडलिंग की. 2000 में दिया ने मिस इंडिया में हिस्सा लिया और दूसरे स्थान पर रहीं. इसके बाद उन्होंने मिस एशिया पैसिफिक का खिताब अपने नाम किया.

Dia Mirza Birthday
Dia mirza birthday

फिल्मों में डेब्यू और सफलता


मिस एशिया पैसिफिक बनने के बाद दिया ने गौतम मेनन की फिल्म रहना है तेरे दिल में से बॉलीवुड में कदम रखा, जिसमें उनके साथ आर. माधवन नजर आए. यह फिल्म उनके करियर का टर्निंग प्वाइंट बनी. इसके बाद दिया ने तुमको  भूल पाएंगे, लगे रहो मुन्ना भाई, परिणीता, संजू जैसी कई शानदार फिल्मों में काम किया.

नेट वर्थ और लग्जरी लाइफस्टाइल


दिया मिर्जा की कुल संपत्ति करीब 10 मिलियन डॉलर है. उनकी कमाई का जरिया एक्टिंग, मॉडलिंग, ब्रांड एंडोर्समेंट और उनके प्रोडक्शन हाउस से आता है. दिया मुंबई के बांद्रा के पॉश इलाके पाली हिल में एक शानदार घर में रहती हैं. उनके पास लग्जरी कार्स जैसे लेक्सस LX 570, ऑडी Q7 और BMW X5 भी हैं.

दिया मिर्जा: समाज सेवा और सम्मान


दिया मिर्जा सिर्फ एक अभिनेत्री ही नहीं, बल्कि एक समाजसेवी भी हैं. वह महिलाओं और बच्चों की शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए कई पहल कर चुकी हैं. दिया को पर्यावरण और जेंडर इक्वालिटी के प्रति उनके योगदान के लिए 2017 में UN एनवायरनमेंट गुडविल एंबेसडर बनाया गया था. वह वाइल्डलाइफ ट्रस्ट ऑफ इंडिया की ब्रांड एंबेसडर भी रह चुकी हैं.

दिया मिर्जा को जन्मदिन की शुभकामनाएं


दिया मिर्जा ने लंबे समय से अपनी अदाकारी और समाजसेवा से लोगों का दिल जीता है. रहना है तेरे दिल में जैसी फिल्मों से लेकर उनके सामाजिक योगदान तक, वह हर रोल में शानदार रही हैं. प्रभात खबर की पूरी टीम की ओर से दिया मिर्जा को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं. हम उम्मीद करते हैं कि वह जल्द ही बड़े पर्दे पर नजर आएंगी और अपनी एक्टिंग से सभी का दिल जीतेंगी.

Also Read:Pushpa 2 Ending Explained: पुष्पराज के नए दुश्मन की एंट्री के साथ ये राज खोलेगा फिल्म के तीसरे पार्ट के दरवाजे

Also Read: Pushpa 2 Vs Pushpa Box Office: पुष्पराज की कहानी ने पहले पार्ट से ज्यादा कमाई कर बनाए बड़े रिकॉर्ड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें