क्या सोनाक्षी सिन्हा की मां पूनम और भाई लव ने इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस को किया है अनफॉलो, फैंस बोले- बिना मतलब की बातें…

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. अपने स्पेशल डे से पहले, 'हीरामंडी' एक्ट्रेस अपने परिवार की वजह से सुर्खियां बटोर रही है. रेडिट पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि सोनाक्षी की मां पूनम और भाई लव उन्हें इंस्टाग्राम पर फॉलो नहीं करते हैं.

By Ashish Lata | June 19, 2024 4:51 PM

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल संग 23 जून को शादी करने जा रही हैं. सात साल से डेटिंग कर रहे सोनाक्षी और जहीर मुंबई के बास्टियन में अपनी शादी का जश्न मनाएंगे. खबरें आ रही हैं कि एक्ट्रेस की शादी से उनके परिवार वाले खुश नहीं है. बीते दिनों एक इंटरव्यू में शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी नाराजगी जाहिर की थी. अब एक नए रेडिट पोस्ट ने फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचा है. जिसमें कहा गया है कि ‘सोनाक्षी सिन्हा की मां पूनम सिन्हा और भाई लव सिन्हा उन्हें इंस्टाग्राम पर फॉलो नहीं करते.”

इंस्टाग्राम पर सोनाक्षी अपनी मां और भाई को नहीं करती हैं फॉलो

रेडिट यूजर्स ने पोस्ट पर रिएक्शन दिया है. जिसमें कहा, “अभी देखा कि पूनम सिन्हा इंस्टाग्राम पर अपने पति शत्रुघ्न सिन्हा, लव सिन्हा और कुश सिन्हा सहित केवल छह लोगों को फॉलो करती हैं. अजीब! वह अपनी बेटी का पीछा क्यों नहीं करेगी? ऐसा लगता है कि लव अपनी बहन को इंस्टाग्राम पर भी फॉलो नहीं करते हैं. दिलचस्प बात यह है कि सोनाक्षी सिन्हा अपनी मां और लव को भी इंस्टा पर फॉलो नहीं करती हैं. वह केवल शत्रुघ्न और कुश को फॉलो करती है. यह बहुत अजीब लगता है, क्योंकि सोना अपने परिवार में लाड़-प्यार करने वाली बच्ची रही है.”

क्या सोनाक्षी सिन्हा की मां पूनम और भाई लव ने इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस को किया है अनफॉलो, फैंस बोले- बिना मतलब की बातें… 4
क्या सोनाक्षी सिन्हा की मां पूनम और भाई लव ने इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस को किया है अनफॉलो, फैंस बोले- बिना मतलब की बातें… 5

Also Read- कौन है सोनाक्षी सिन्हा के रूमर्ड बॉयफ्रेंड Zaheer Iqbal, सलमान खान से है करीबी रिश्ता

Also Read-जूनियर शॉटगन हैं सोनाक्षी सिन्हा, कभी वजन के लिए हुई ट्रॉल, आज करती है दमदार रोल

Also Read-सोनाक्षी सिन्हा-मनीषा कोइराला नहीं बल्कि ये स्टार्स थे हीरामंडी के लिए पहली पसंद, सालों बाद संजय लीला भंसाली ने किया खुलासा

फैंस महज रूमर्स बता रहे हैं

एक दूसरे यूजर ने लिखा, पूनम अपनी बेटी सोनाक्षी के हीरामंडी की ग्रैंड प्रीमियर में उनके साथ खड़ी थी… तो शायद हाल ही में कुछ हुआ है, या शायद हम कुछ ज्यादा ही सोच रहे हैं.. उनकी मां एक्टिव नहीं हैं इंस्टाग्राम पर.” एक तीसरे यूजर ने लिखा, “भाई अधिकांश माता-पिता इंस्टाग्राम का उपयोग नहीं करते हैं… ये बिना मतलब की रूमर्स हैं.”

क्या सोनाक्षी सिन्हा की मां पूनम और भाई लव ने इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस को किया है अनफॉलो, फैंस बोले- बिना मतलब की बातें… 6

शत्रुघ्न सिन्हा ने बेटी के शादी पर कही थी ये बात

हीरामंडी अभिनेत्री के पिता ने भी जहीर इकबाल के साथ उनकी शादी की अफवाहों पर कमेंट किया था. उन्होंने टाइम्स नाउ से बातचीत में कहा, ”मैं अभी दिल्ली में हूं. चुनाव नतीजों के बाद, मैं यहां आया. मैंने अपनी बेटी की प्लानिंग के बारे में किसी से बात नहीं की है. तो आपका सवाल यह है कि क्या वह शादी कर रही है? इसका उत्तर यह है कि उसने मुझे इसके बारे में कुछ नहीं बताया है. मैं भी उतना ही जानता हूं, जितना मैं मीडिया में पढ़ता हूं. यदि वह मुझे विश्वास में लेती है, तो मैं और मेरी पत्नी उस जोड़े को अपना आशीर्वाद देंगे. हम कामना करते हैं कि वह हमेशा खुश रहें.’

Also Read- क्या सच में जहीर इकबाल संग सोनाक्षी सिन्हा कर रही शादी, शत्रुघ्न सिन्हा बोले- आज कल के बच्चे मां-बाप से पूछते नहीं…

Next Article

Exit mobile version