20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Did You Know: धड़कन फिल्म के इस गाने को शूट होने में लगे थे 5 साल, बदल गयी थी लोकेशनस

क्या आप जानते है साल 2000 में आयी हिट फिल्म धड़कन को बन ने में करीब पांच साल का समय लग गया था, फिल्म मी अक्षय कुमार, शिल्पा शेट्टी और सुनील शेट्टी लीड रोल्स में थे, फिल्म के गाने आज भी ब्लाकबस्टर है.

Did You Know: साल 2000 में आयी अक्षय कुमार, शिल्पा शेट्टी ओर सुनील शेट्टी स्टारर फिल्म धड़कन को कौन नहीं जानता, फिल्म उस साल कि सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक थी, फिल्म के गाने फिल्म कि सबसे बड़ी ताकत थे, वही फिल्म में तीनों स्टार्स कि केमिस्ट्री को भी खूब पसंद किया गया था, लेकिन क्या आप जानते हैं की फिल्म को बन ने में पूरे 5 साले से अधिक समय लगा था. जी हा फिल्म कि लीड एक्ट्रेस शिल्पा ने एक इंटरव्यू में बताया है कि फिल्म कम्पलीट होने में पूरे पांच साल लगे, और फिल्म का एक गाना पूरे 5 साल में दो जगह शूट किया गया.

आखिर कौन सा था वो गाना ?

धंडकान फिल्म का बेहद पॉपुलर सांग, दिल नए यें कहा हैं दिल से, फिल्म के इस गाने को शूट करने में पूरे पांच साल का टाइम लगा था, शिल्पा शेट्टी ने एक इंटरव्यू में बताया की इस गाने का स्टार्टिंग पोरशन स्विट्जरलैंड मी शूट हुआ था, उसके बाद फिल्म को एक साल के लिए बंद कर दिया गया था, लेकिन जब फिल्म का शूट दोबारा शूट हुआ, फिर इस गाने को दोबारा शूट किया गया, लेकिन दोबारा शूटिंग शुरू होने पर इसको दूसरी लोकेशन पार शूट किया गया था, फिर साढ़े चार साल के बाद अक्षय कुमार के साथ गाने का दूसरा हाफ शूट किया गया.

Did You Know
Dhadkan

बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी फिल्म धड़कन

11 अगस्त 2000 को रिलीज हुई ये फिल्म केवल 9 करोड़ के बजट में बनी थी, वहीं फिल्म ने रिलीज के बाद टिकट खिड़की पर करीब 26 करोड़ की कमाई की थी. फिल्म को फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में 8 नॉमिनेशनस मिले थे, जिस में से फिल्म ने दो अवार्ड आपने नाम किए, जिस में से एक अवार्ड अलका याग्निक को दिल ने ये कहां है दिल से के लिए बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर के लिये अवार्ड मिला था.

क्यों डिले हुई थीं फिल्म धड़कन?

साल 1996 में आयी राजा हिंदुस्तानी बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ी हिट साबित हुई थी, फिल्म  के बाद बॉलीवुड के सारे ऐक्टर्स धर्मेश के साथ काम करना चाहते थे, इसी बीच धर्मेश ने फिल्म मेला बनाने का डिसाइड किया, धर्मेश जो की उस वक्त धड़कन की कहानी पर काम कर रहे थे, मेला फिल्म की वजह से इस पर ध्यान नहीं दे पाये, जिस वजह से फिल्म डिले हो गई.

Also read:Happy Birthday Suniel Shetty: कभी 128 नेपाली लड़कियों की बचाई थी जान, उनके बारे में जानें कुछ और दिलचस्प बातें

Also read:पिछले 3 सालों में 14 फिल्में, की 1400 करोड़ की कमाई, क्या वाकई सुपरस्टार की चमक फीकी पड़ रही है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें