15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Did You Know: स्त्री में श्रद्धा कपूर ऑफर हुआ था सिर्फ कैमियो रोल, जाने फिर कैसे बन गई पूरे यूनिवर्स की कहानी को जोड़ने वाली कड़ी 

श्रद्धा कपूर को पहले 'स्त्री' में सिर्फ एक कैमियो के लिए अप्रोच किया गया था, जब श्रद्धा ने मेकर्स से पूरे रोल की डिमांड की तब जानें, कैसे बढ़ा उनका रोल आज आगे बढ़ा रही है पूरे यूनिवर्स की कहानी

Did You Know: राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की जोड़ी 2018 की आइकोनिक हॉरर कॉमेडी ‘स्त्री’ की जान थी. उनकी प्यारी केमिस्ट्री, मासूम रोमांस और श्रद्धा के किरदार की मिस्ट्री लोगों के लिए उतनी ही बड़ी पहेली बन गया, जितनी ‘कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा’, आखिरकार, इस साल श्रद्धा ने ‘स्त्री 2’ में अपनी असली पहचान का एक पहलू सामने रखा, जिससे फैंस को राहत मिली, लेकिन क्या आप जानते हैं कि श्रद्धा ‘स्त्री’ के ऑरिजिनल स्टार कास्ट का हिस्सा नहीं थीं?

सिर्फ एक स्पेशल अपीयरेंस के लिए हुई थी एप्रोच 

श्रद्धा ने पिछले साल News 18 को दिए एक इंटरव्यू में ये बताया था कि डायरेक्टर अमर कौशिक और प्रोड्यूसर दिनेश विजन ने उन्हें ‘स्त्री’ में सिर्फ एक कैमियो के लिए अप्रोच किया था, श्रद्धा ने शेयर किया, “जब मुझे ‘स्त्री’ ऑफर हुई थी, तो वो एक स्पेशल अपीयरेंस के रूप में दी गई थी. मैंने बस इतना एंटरटेनिंग पाया और फिल्म के सोशल मेसेज से इतना प्रभावित हुई कि मैंने उनसे पूछा कि क्या मैं इस फिल्म का हिस्सा बन सकती हूं, और क्या ये स्पेशल अपीयरेंस नहीं हो सकता? मैं ये फील नहीं करना चाहती थी कि ये बस एक कैमियो है, उन्होंने पूरी तरह से इसके लिए सहमति जताई.

Did You  Know
Stree 2

रेडिट पर वापस चर्चा में वीडियो 

यह वीडियो हाल ही में रेडिट पर फिर से वायरल हो गया है, जहां फैंस श्रद्धा के इस निर्णय पर अलग-अलग राय दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, “उनका किरदार बढ़ा-चढ़ा कर बस कैमियो ही लगा,” वहीं एक राजकुमार के फैन ने कहा, “ये पूरी तरह से RKR की फिल्म है, वो बस अपने बाल घुमाती हैं. ” वहीं एक और कमेंट में लिखा था, “पहले तो उन्होंने अपने रोल को बढ़ाने की कोशिश की, स्क्रिप्ट चेंज कराई और फिर सीक्वल भी कब्जा लिया.

स्त्री से बना यूनिवर्स 

जब साल 2018 में स्त्री फिल्म आई थी तब तक इसको एक यूनिवर्स में बलदने का कोई प्लान नहीं था, लेकिन भेड़िया की सक्सेस ने और मूज्या की ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद अब स्त्री इस पूरे यूनिवर्स को जोड़ने वाली कड़ी बन गई है जिसकी एक झलक पार्ट 2 में देखने को मिली थी, अब फैंस ‘स्त्री 3’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जिसमें श्रद्धा आखिरकार अपने किरदार का नाम भी दर्शकों को बताएंगी. 

स्त्री 2 की सफलता का असर बॉलीवुड पर 

श्रद्धा कपूर की स्त्री 2 ने उन्हें इंडस्ट्री में नई हाईट पर पहुंचा दिया है. फिल्म ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर का टैग हासिल किया, बल्कि इसे साल की सबसे बड़ी हिट्स में गिना जा रहा है. अब स्त्री 3 की कहानी पर काम शुरू हो चुका है, और यह देखना इंट्रेस्टिंग होगा कि इस बार कहानी दर्शकों के सामने क्या नया लेकर आती है.

Also read:Stree 2: IMDb पर बनी नंबर 1 फिल्म: 58 दिन बाद भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल, 3 रिकॉर्ड्स तोड़ना नामुमकिन

Also read:Stree 3: श्रद्धा कपूर ने स्त्री 2 की सक्सेस के बाद शुरू हुए क्रेडिट शेयर विवाद पर दिया जवाब, स्त्री 3 से जुड़ी अपडेट्स की शेयर 

Also read:Shraddha Kapoor: 4 साल में 2 फिल्में, दोनों ब्लॉकबस्टर, फिर भी श्रद्धा टॉप एक्ट्रेस क्यों नहीं मानी जाती

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें