Dileep Shankar Died: मलयालम अभिनेता दिलीप शंकर का निधन, होटल के कमरे में शव मिलने से मच गई सनसनी

Dileep Shankar Died: मलयालम फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर दिलीप शंकर तिरुवनंतपुरम के होटल में मृत पाए गए.

By Shashank Baranwal | December 29, 2024 3:35 PM
an image

Dileep Shankar Died: मलयालय टीवी इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर दिलीप शंकर की रविवार सुबह मौत हो गई. वह तिरुवनंतपुरम के एक होटल में मृत पाए गए. इस खबर से मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर फैल गई है. बताया जा रहा है कि वह दो दिन पहले ही उन्होंने अपनी ऑनगोइंग टीवी सीरियल पंचाग्नि के शूट के लिए होटल में चेक इन किया था. उन्होंने जब होटल से चेक आउट नहीं किया और किसी से संपर्क नहीं किया तो होटल स्टाफ ने कमरे की जांच की. कमरे से दुर्गंध आने पर उनका शव बरामद हुआ.

पुलिस की जांच जारी

एक्टर दिलीप शंकर का शव मिलने से होटल में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सारी घटना का जायजा लेकर जांच शुरू कर दी है. अभी मौत का कारण साफ नहीं हो पाया है. शव के पोस्टमार्टम के बाद ही मौत की वजह साफ हो सकेगी. वह अपनी बेहतरीन अदाकारी से वह अपने फैंस के दिलों पर राज करते थे. उन्होंने कई मलयालयम इंडस्ट्री के कई पॉपुलर सीरियल में काम किया है, जिनमें अम्मा अरियाथे, सुंदरी और पंचाग्नि जैसे बेहतरीन ड्रामा शामिल हैं.

मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर

एक्टर दिलीप शंकर के अचानक मौत की वजह से फिल्म इंडस्ट्री में गहरा शोक व्याप्त हो गया है. इस खबर से एक्ट्रेस सीमा जी नायर ने सोशल मीडिया पर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि देते हुए एक भावुक पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने लिखा है कि 5 दिन पहले आपने मुझे फोन किया था. लेकिन सर में दर्द होने की वजह से ठीक से बात नहीं कर पाई. अब एक पत्रकार ने फोन करके यह खबर दी. कुछ भी लिखने में असमर्थ हूं.

Exit mobile version