Sidhu Moosewala मर्डर केस पर बोले दिलजीत दोसांझ- यह पूरी तरह से सरकार की नालायकी है
दिलजीत ने एक इंटरव्यू में मूसेवाला और दीप सिद्धू (जिनकी एक कार दुर्घटना में मृत्यु हो गई) के बारे में बात की. उन्होंने कहा, "उन सभी ने कड़ी मेहनत की. मुझे नहीं लगता कि एक कलाकार किसी का कुछ गलत कर सकता है, मैं अपने अनुभव के बारे में बात कर रहा हूं.
सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बारे में हालिया इंटरव्यू में बात की है. उन्होंने इसके लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. सिद्धू मूसेवाला के नाम से मशहूर शुभदीप सिंह सिद्धू की 29 मई को पंजाब के मनसा जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. दिलजीत ने मूसेवाला के पेरेंट्स के बारे में बात की और बताया कि कैसे वे अपने बेटे की मौत के बाद पीड़ित होंगे. उन्होंने यह भी बताया कि कैसे अतीत में भी अक्सर कलाकारों की हत्या की जाती रही है. लेकिन कुल मिलाकर उन्होंने सरकार को उनकी ‘नालायकी’ के लिए दोषी ठहराया.
एक कलाकार किसी का कुछ गलत नहीं कर सकता है
दिलजीत ने फिल्म कंपेनियन के साथ एक इंटरव्यू में मूसेवाला और दीप सिद्धू (जिनकी एक कार दुर्घटना में मृत्यु हो गई) के बारे में बात की. उन्होंने कहा, “उन सभी ने कड़ी मेहनत की. मुझे नहीं लगता कि एक कलाकार किसी का कुछ गलत कर सकता है, मैं अपने अनुभव के बारे में बात कर रहा हूं. मुझे ये मानने में नहीं आती बात. उसके और किसी और के बीच कुछ भी नहीं हो सकता था. तो कोई किसी और को क्यों मारेगा? बहुत दुख की बात है. इसके बारे में बात करना भी इतना कठिन है. आप सोचो, किसी का सिर्फ एक बच्चा है और वह मर जाता है. उसके माता-पिता कैसे जी रहे होंगे. आप कल्पना नहीं कर सकते कि वे किस दौर से गुजर रहे हैं.”
100% ये सरकार की नालायकी है
उन्होंने आगे कहा, “100% ये सरकार की नालायकी है. ये राजनीति है और राजनीति बहुत गंदी है. भगवान से हम प्रार्थना कर सकते हैं कि उनको इंसाफ मिले और ऐसी त्रासदी ना हो. हम इस दुनिया में एक दूसरे को मारने के लिए नहीं हैं लेकिन शुरू से ऐसा होता आ रहा है. पहले भी कलाकार मारे गए हैं…मुझे याद है जब मैंने शुरुआत की थी तो दिक्कतें आती थीं. लोगों को लगता होगा कि यह शख्स इतना सक्सेसफुल क्यों हो रहा है लेकिन किसी को मारना न्याय है… मुझे नहीं पता. यह सरकार की 100 फीसदी गलती है और मेरे हिसाब से यह राजनीति है.’
गोल्डी बराड़ ने ली थी मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी
सिद्धू मूसेवाला उन 424 लोगों में शामिल थे जिनकी सुरक्षा में पंजाब पुलिस ने अस्थायी आधार पर कटौती की थी. लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सदस्य सतिंदरजीत सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ ने गायक की हत्या की जिम्मेदारी ली थी.
‘जोगी’ में नजर आये थे दिलजीत दोसांझ
दिलजीत को हाल ही में नेटफ्लिक्स की फिल्म जोगी में देखा गया था, जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद दिल्ली में सिख समुदाय की पीड़ा को दर्शाती है. अक्टूबर 1984 में राष्ट्रीय राजधानी और देश के अन्य हिस्सों में हिंसा भड़क उठी जिसमें पूरे भारत में 3,000 से अधिक सिख मारे गए थे. इसके अलावा उन्हें पंजाबी फिल्म बेबे भांगड़ा पौंडे ने में भी देखा गया था. अमरजीत सिंह द्वारा निर्देशित फिल्म में सरगुन मेहता और सोहेल अहमद भी मुख्य भूमिकाओं में थे.