24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dipika Chikhlia: मां सीता के अवतार में दिखीं दीपिका चिखलिया, पहनी गेरुआ साड़ी, फैंस बोले- आप पहले जैसी…

रामानंद सागर की रामायण में पर्दे पर मां सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका चिखलिया टोपीवाला एक बार फिर वही लुक में दिखीं. इस लुक में उन्होंने तीन वीडियो अपने सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं. पहली तस्वीर का कैप्शन था, "थ्रो बैक... पुरानी यादें...

दर्शकों को रामायण और महाभारत को टीवी पर देखे दशकों हो गए हैं. बेशक कई शो बने लेकिन रामानंद सागर की रामायण और बीआर चोपड़ा की महाभारत की लोकप्रियता अद्वितीय रही है. दर्शकों ने लॉकडाउन में एक बार फिर अपने पुराने दिनों को जिया जब रामायण का टीवी पर फिर से प्रसारण शुरू हुआ. अब रामायण में मां सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका चिखलिया ने एक बार फिर अपना लुक दोहराया है. उन्होंने अपने लेटेस्ट वीडियो से फैंस का दिल जीत लिया है. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

दीपिका चिखलिया ने शेयर किया वीडियो

रामानंद सागर की रामायण में पर्दे पर मां सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका चिखलिया टोपीवाला एक बार फिर वही लुक में दिखीं. इस लुक में उन्होंने तीन वीडियो अपने सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं. पहली तस्वीर का कैप्शन था, “थ्रो बैक… पुरानी यादें…अनएडिटेड फुटेज या क्या इसे फिर से बनाया गया है…”

लव कुश कांड के दौरान पहनी थी ये साड़ी

एक वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, वैसे एक बात कहूं, भगवान की बहुत कृपा रही आप सभी रामायण टीम पर, क्योंकि दुनिया के भगवान तो खुद हैं ही लेकिन देखो आप सभी ने उनका किरदार इस तरह से निभाया कि आपको धरती के कलयुग का भगवान बना दिया. बात अगर सही लगी हो तो रिप्लाई जरूर करना मैं इंतजार करूंगी.” वहीं एक और वीडियो के साथ उन्होंने कहा कि, पार्ट 3 फाइनल… शेयर करना चाहती थी… यह वही साड़ी है जो मैंने लव कुश कांड के दौरान पहनी थी.

फैंस कर रहे ऐसे कमेंट्स

दीपिका चिखलिया के इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, आप मेरी आंखों में मां सीता के रूप में हैं. प्लीज रिप्लाई करें मां.’ एक और यूजर ने लिखा, मां सीता जी को याद करो तो आपकी ही सूरत आती है आंखों में. अपनी इस बेटी को भी आशीर्वाद दे दे ना मां. एक यूजर ने लिखा, वाह क्या सरप्राइज है आपकी ये साड़ी अभी भी बेहद खूबसूरत है. आप जैसे पहले दिखती थी वैसे ही अभी भी वही दिखती हो मां. कुछ भी नहीं बदलता है सब कुछ वैसा ही है.

Also Read: अमिताभ बच्चन को जब घेरने लगी थी भीड़, देर रात बिग बी के लिए ऑटो ड्राइवर बन गये थे अजय देवगन
दीपिका चिखलिया की पर्सनल लाइफ

बता दें कि दीपिका चिखलिया अक्सर अपने वीडियोज को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. अपनी पर्सनल लाइफ की भी झलक एक्ट्रेस वीडियोज के जरिए फैंस को दिखाती है. दीपिका ने हेमंत टोपीवाला से शादी की है और वो कॉस्‍मेटिक का बिजनेस करते है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस की मुलाकात हेमंत से एक ऐड शूटिंग के दौरान हुई थी. वहीं दीपिका और हेमंत की दो बेटियां हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें